Rohit Sharma Captaincy Stats: कहां गया वो जादुई कप्तान? भारत की हार के साथ रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Bangladesh ODI: बांग्लादेश ने भारतीय टीम को पहले वनडे में एक विकेट से हराकर दुनिया को हैरान कर दिया। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

rohit2

ढाका: बांग्लादेश ने पहले शाकिब अल हसन के पांच विकेट और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (38* रन, 39 बॉल, 4 फोर, 2 सिक्स) की सनसनीखेज पारी से पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौवां विकेट 136 रन पर हसन महमूद (0) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी। इसके साथ ही रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

सौरव गांगुली की कप्तानी में मिली थी पहली हार, रोहित थौथे कप्तान

सौरव गांगुली की कप्तानी में पहली बार मिली हार थी। 2004 में इसी मैदान पर बांग्लादेश ने 15 रनों से हराया था। तब से अब तक बांग्लादेश ने वनडे में 6 मैच जीते। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2007 में भारत हारा। उस समय राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे। एशिया कप 2012 में जब भारत हारा तब कप्तान एमएस धोनी थे। 2015 में धोनी की कप्तानी में ही भारत को 79 रनों की करारी हार मिली थी, जबकि इसी दौरे पर एक और हार भारत को मिली। अब 7 वर्ष बाद रोहित की कप्तानी में भारत हारा। इस तरह बांग्लादेश से मैच गंवाने वाले रोहित चौथे भारतीय कप्तान हैं।

मेहदी और मुस्तफिजुर ने पलट दिया पासा

मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान (10* रन, 11 गेंद) के बीच अंतिम विकेट के लिए 42 गेंद पर 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की। वनडे के सफल चेज में 10वें विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। शाकिब (5/36) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर कर दिया था।

9 विकेट गिरने के बाद जीत लिया मैच

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का वनडे में यह दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40वें ओवर तक 136 रन पर नौ विकेट झटक लिए थे, वरना भारतीय टीम मैच पहले ही गंवा देती। इसके बाद भारत की जीत की उम्मीद जगी थी लेकिन इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल और शिखर धवन ने कैच टपका दिए, तब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर भी थर्ड मैन पर आसान कैच नहीं लपक सके।