नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ टॉस के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इमोशनल नजर आए. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से फेमस रोहित ने आईसीसी के किसी इवेंट में बतौर कप्तान डेब्यू किया. इस दौरान वह अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह आंसू को रोकने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला किया. दोनों टीमें इसके बाद राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर पहुंची. भारत का राष्ट्रगान खत्म होते ही रोहित इमोशनल हो गए. तब रोहित की आंखें भर गई थी. इसके बाद उन्होंने इसपर काबू पाने के लिए अपनी आंखें बंद कर ली. हालांकि बाद में टीम इंडिया के कप्तान हंसते हुए नजर आए और हार्दिक पंड्या के साथ गले मिले.
रोहित ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस दौरान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में यह 34वां मैच है. इससे पहले भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. धोनी ने टी20 विश्व कप में कुल 33 मुकाबले खेले. रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जिन्होंने टी20 विश्व कप में 34 मैच खेले हैं.
रोहित के निशाने पर तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड भी धाराशायी कर सकते हैं. दिलशान ने टी20 विश्व कप में कुल 35 मैच खेले हैं जो सर्वाधिक है. इससे पहले रोहित ने धोनी और विराट के रिकॉर्ड की बराबरी की. धोनी और विराट के बाद टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की अगुआई करने वाले रोहित तीसरे भारतीय हैं.