Rohit Sharma Ind vs SA: भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया था। अब गुवाहाटी में अगला मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।
गुवाहाटी: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड टी-20 में अब सिर्फ दो मैच ही बाकी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम टी-20 जीतने के बाद सीरीज का अगला मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहले मैच में रोहित शर्मा का बल्ला शांत था। खाता खोलने से पहले ही रबाडा ने एक बेहतरीन स्विंगिंग बॉल से उनका काम तमाम कर दिया था। उम्मीद है कि दूसरे मैच में भारतीय कप्तान रंग में लौटेंगे, लेकिन रिकॉर्ड्स उनके पक्ष में नहीं हैं।
रोहित शर्मा की पिछली 7 पारियां
9
12
11
0
21
22
SA के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाते रोहित
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हिटमैन अक्सर फ्लॉप ही साबित होते हैं। यहां हमने पिछली सात पारियां का आंकड़ा जुटाया है, जिसमें सिर्फ दो बार तो वह खाता तक नहीं खोल पाए। 2007 से लेकर आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने 14 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनकी 13 पारियों में उन्होंने 362 रन बनाए। एवरेज 30.16 का रहा, जो उनके करियर एवरेज 32.12 से कम है। 141.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले रोहित प्रोटियाज टीम के विरुद्ध 133.08 से ही बल्लेबाजी कर पाते हैं।
कप्तानी तो ठीक चल रही
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में लगातार 16वीं जीत दर्ज कर चुके हैं। इसके साथ ही वह एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नांम था। भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी ने साल 2016 में 15 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे, लेकिन हिटमैन अब उनसे आगे निकल चुके हैं। देखना होगा कि उनका विजयी रथ कबतक यूंही चलता रहता है।