Rohit Sharma Ritika Sajdeh: अंगुली की चोट के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए। लड़खड़ाती टीम को अपने कप्तान की जरूरत थी। हिटमैन भी खुद को रोक नहीं पाए और इंजरी की परवाह न करते हुए
मीरपुर: टीम को हारता देख इंजर्ड रोहित शर्मा अपनी चोट की परवाह न करते हुए मैदान पर आए। फटे हाथ से आखिरी तक लड़ते रहे, आखिरी गेंद में जरूरी छक्का भले ही नहीं लगा, लेकिन दिल जरूर जीत लिया। रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका सजदेह अपने पति और भारतीय टीम के कप्तान को लेकर भावुक हो गईं।
इंस्टाग्राम पर रितिका ने अपने पति का बल्लेबाजी करने के लिए आने का एक स्क्रीनशॉट लिया और पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे तुम पर बहुत गर्व है जो तुम हो। इस तरह से ग्राउंड पर जाना और यह करना।’
कैसे लगी थी चोट?
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ‘डिस्लोकेशन’ की पुष्टि की। ऐसे में उन्हें नेट में बल्लेबाजी शुरू करने में कम से कम तीन से चार हफ्तों का समय लगेगा। पहली पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरी स्लिप में मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक का कैच छोड़ा था। इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा। रोहित आनन-फानन में स्कैन के लिए ढाका अस्पताल ले जाए गए। शुरुआती उपचार के दौरान कई टांके लगाने पड़े।
भारत ने सीरीज भी गंवाई
बांग्लादेश ने सात साल बाद घर में भारत के खिलाफ एक और श्रृंखला जीत दर्ज की। रोहित शर्मा, जब नौवें नंबर पर मैदान पर आए तब भारत को 44 गेंदों में 64 रन की जरूरत थी। रोहित ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे। यहां अनुभव की कमी खली क्योंकि मेहदी हसन और महमुदुल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की।