Rohit Sharma: हताश-निराश दिखे रोहित शर्मा, श्रीलंका से हारने के बाद बताया कहां हुई चूक

Rohit Sharma: सुपर-4 राउंड के टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इस हार से टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजों से अपील की है कि आगामी मुकाबलों में वह सोच समझकर शॉट का चयन करें।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

दुबई: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया के राहे मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम को अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए हैं।

मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा, ‘मैच में हम भाग्य के गलत छोर पर थे। हमें बल्लेबाजी जिस तरह की शुरुआत मिली उसका हम फायदा नहीं उठा सके। मुझे लगता है कि है कि हमने 10-15 रन कम बनाए जिसका परिणाम हमें भुगतना पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘टीम के बल्लेबाजों को समझना होगा कि कौन से शॉट सही है और कौन से नहीं। हमारी टीम एक अच्छी लय में नजर आ रही थी लेकिन यह हार भी जरूरी थी। हालांकि हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि स्पिनरों ने आक्रामक गेंदबाजी की और मैच को अंत तक लेकर आए। वहीं अंत में श्रीलंका ने जोश में होश नहीं गंवाया मैच अपने नाम किया।’

रोहित ने कहा, ‘हमने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के कई रणनीति बनाई थी और स्पिन का बेहतर इस्तेमाल करने पर विचार किया लेकिन हम उस पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए। हालांकि आखिरी में गेंदबाजों ने शानदार वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन वह काफी नहीं रहा।’

वहीं रोहित ने तेज गेंदबाज आवेश खान को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ‘आवेश बीमार होने के कारण नहीं खेल पाया। वह पूरी तरह से फिट नहीं है। हम किसी भी दौरे पर चार तेज गेंदबाजों के साथ जाते हैं लेकिन हमें तीन तेज गेंदबाज़ों के संयोजन के साथ खेलने की आदत डालनी होगी। मैं विश्व कप से पहले सभी प्रश्नों के उत्तर साथ लेकर जाना चाहता हूं। अब हमें पता है कि तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने पर हमें क्या करना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले विश्व कप के बाद से पहली बार दो लगातार मैच हारे हैं। यह हमें बहुत कुछ सिखाएगी। इस एशिया कप में मैं यह संयोजन आजमाना चाहता था। इस तरह के मैच में आपको कई सारे उत्तर मिलते हैं। मैं अर्शदीप को पूरा श्रेय देना चाहूंगा क्योंकि इस तरह से गेंदबाजी करना सराहनीय था। चहल तो अब लंबे समय से खेल रहे हैं और अनुभवी हो चुके हैं।’

बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारत का पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 173 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम एक गेंद शेष रहते ही 174 रन बना लिए।