भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने अद्भुत रिकॉर्ड बनाए और अपने दमदार खेल से हर किसी को चकित कर दिया।
गौरव गुप्ता, इंदौर: रोहित शर्मा 2.0 यानी इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आगाज के बाद ओपनिंग से नई शुरुआत। रोहित शर्मा ने सोमवार को वनडे ओपनर के तौर पर अपना 10वां जन्मदिन मनाया। ठीक 10 साल पहले रोहित ने वनडे में पहली बार ओपनिंग की और मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ 83 रन बनाए, जिसने उनके सफेद गेंद के करियर को पूरी तरह से बदल दिया। 23 जनवरी, 2013 तक रोहित वनडे करियर में सफल नहीं थे। संघर्ष कर रहे थे।
जब उन्होंने ओपनिंग करनी शुरू की तो पूरी कहानी ही बदल गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ एक सीरीज में दो शतक और कुछ छोटी पारियां रहीं। रिजल्ट यह रहा कि उन्हें भारत की 2011 की एकदिवसीय विश्व कप टीम से बाहर कर दिया। 18 महीने बाद तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने रोहित से ओपनिंग के लिए पूछा। यहीं से रोहित के करियर ने रफ्तार पकड़ ली।
उनका एकदिवसीय प्रोफाइल अब इस प्रारूप में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल करवाता है। उनके नाम 240 मैच में 48.65 की औसत से 9681 रन हैं, जबकि हाई स्कोर 264 रहा है। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 48 अर्द्धशतक जड़े, जिसमें तीन दोहरे शतक शामिल हैं। इस बारे में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘वह शानदार क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने सामान्य रूप से ही करियर का आगाज किया था। मुझे याद है जब उन्होंने पहली बार 17 या 18 साल की उम्र में उन्हें देखा था। वह अंडर-19 में थे और अब आप देख सकते हैं क्या कुछ बदल चुका है।