वालीबाल में रोहनाट स्कूल बना चैंपियन

शिलाई में आयोजित खंड स्तरीय अंडर-19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समाहरोह हिमाचल सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने किया। उन्होंने विजेता तथा उप विजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया। खंड स्तरीय प्रतियोगिता में वालीबाल में रोहनाट स्कूल विजय रहा। जबकि नैनीधार स्कूल उप विजेता रहा। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में रोहनाट ने मिल्लाह तथा नैनीधार ने शिलाई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कबड्डी में रावमा शिलाई ने फाइनल मैच में बांदली-ढाढस को गोल्डन रेड में एक अंक से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कियाएनिर्धारित समय मे दोनो टीमों ने 36.36 अंक अर्जित किये थेए इसलिऐ दोबारा समय देकर गोल्डन रेड करवानी पड़ी। योग में कंडियारी स्कूल प्रथम तथा दाया दूसरे स्थान पर रहा।

खो-खो में हल्लाह पहले तथा द्राविल दूसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के एकांकी नाटक में बांदली ढाढस प्रथम रहा। जबकि वाद्य संगीत में द्राविल प्रथम स्थान पर रहा। लोकनृत्य में द्राविल पहलेएतथा बांदली ढाढस दूसरे स्थान पर रहा। समापन समाहरोह में अपने संबोधन में मुख्यातिथि बलदेब सिंह तोमर ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी तथा जिन खिलाडिय़ों का जिला स्तर के लिए चयन हुआ उन्हें बदाई दी । उन्होंने आयोजक को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपये की राशि भेंट की। इस मौके पर जॉन क्रीड़ा प्रभारी खजान वर्मा,रतन भुट्टो,कल्याण तोमर,ओपी तोमर, एमआर वर्मा, फकीर चंद,दलीप नेगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।