Skip to content

कभी भी गिर सकता है रोपा का पशु औषधालय, अंदर बैठने से कतरा रहे डॉक्टर

पशु औषधालय रोपा में जर्जर भवन की दो दशक बाद भी मरम्मत नहीं हो पाई है. हालात ऐसे हैं कि यह भवन कभी भी गिर सकता है और अब डॉक्टर भी इस भवन के अंदर बैठने से कतरा रहे हैं. इस सिलसिले में आस्था महिला मंडल कोठी ने हमीरपुर उपायुक्त  देव श्वेता बनिक से मुलाकात की है.

महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान ना किया गया तो वह आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. वहीं, प्रशासन की तरफ से इस मांग को लेकर महिला मंडल के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया है.

महिला मंडल प्रधान सुमन ने बताया कि उनकी पशु औषधालय 2001 में बनाया गया था. उसके बाद अभी तक तक उसकी मरम्मत नहीं किए जाने के कारण इमारत जर्जर हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि भवन इतना जर्जर हो चुका है कि यह कभी भी गिर सकता है. महिलाओं ने बताया कि यहां पर तैनात डॉक्टर का कहना है कि उनकी जान को खतरा हो सकता है. क्योंकि पशु औषधालय का लेंटर कभी भी गिर सकता है.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.