रोटरी क्लब सोलन ने डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली (डीटीए) का आयोजन कोठो ऑडिटोरियम लैंग्वेज एंड कल्चर डेपार्टमेंट सोलन में क्लब के सभी सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। मुख्य अतिथि पास्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ गुलशन ठकराल रहे व् विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुख्या रूप से सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक सोलन अजय यादव रहे।
इस आयोजन में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के विभिन्न जिलों के 700 से अधिक रोटरी प्रतिनिधियों ने भाग लिया और रोटरी वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और सेवा परियोजनाओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जितेंदर ढींगरा के नेतृत्व में इस सभा का आयोजन और संचालन किया गया।
डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली में रोटरी क्लब के निर्वाचित अध्यक्षों को रोटरी इंटरनेशन के क्रियाकलापों, उद्देश्यों व भावी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही क्लब की जिम्मेवारियों का बोध कराया गया। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली मे रोटरी सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश उतराखंड, उत्तरप्रदेश पंजाब हरयाणा के विभिन्न शहरों से आए रोटेरियन का स्वागत किया। डीटीए मे नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश का रोटरी सोलन दवारा स्वागत किया गया
रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अरुण मोगिआ ने बताया की रोटरी ज़िला प्रशिक्षण सभा एक महत्वपूर्ण रोटरी कार्यक्रम है जो द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि ज़िला स्तरीय रोटरी अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। इस सभा का उद्देश्य नए और मौजूदा रोटरी अधिकारियों को संगठन के कार्यों, नीतियों, प्रोग्रामों और विभिन्न कार्यक्रमों की समझ और प्रदर्शन की जानकारी प्रदान करना है।रोटरी ज़िला प्रशिक्षण सभा में अनुभागों, सत्रों, प्रशिक्षण वार्ताओं, गतिविधियों और प्रदर्शनीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यहां रोटरी अधिकारी नए विचारों, नई पहलों, विदेशी और देशी प्रशासनिक मामलों, प्रोजेक्ट प्रबंधन तकनीकों और अन्य अद्यतनों के बारे में सीख सकते हैं।
डीटीए को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ. गुलशन ठकराल ने कहा कि नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए रोटेरियन के सहयोग से क्लब ऊंचाईयों पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी पूरे विश्व में सेवा का कार्य कर वसुधैव कुटुंबकम के तहत कार्य कर भावना को बढ़ा रही है। इसमें महिलाओं का योगदान भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि साक्षरता, स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों को रोटरी को आगे आने की जरूरत है।
कीनोट स्पीकर नरेंद्र राओ ने बताया की रोटरी के डिजिटल इंटरनेट पर ऑनलाइन के फायदे, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वेद प्रकश कालता ने रोटरी के सेवा कार्यक्रमों, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनमोहन सिंह व् पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमन अनेजा ने रोटरी फेडरेशन की गतिविधियों, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जितेंदर ढींगरा ने जनंसपर्क के महत्व, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमंत अरोड़ा ने सदस्यता विस्तारव् स्कालरशिप के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली (डीटीए)
डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली में मुख्या रूप से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी राजपाल सिंह, डिप्टी गवर्नर नरेंदर पल सिंह भोला, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटी मनीष तोमर, डीटीए चेयरमैन अरुण त्रेहन, डीटीए को-चेयरमैन मनोज कोहली, सचिव डॉ कमल अटवाल आदि शामिल रहे।