बुलेट मोटरसाइकिल (Bullet Motorcycle) बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अक्टूबर में बिक्री दमदार रही। पिछले महीने कंपनी की बिक्री में 86 फीसदी का उछाल आया जबकि एक्सपोर्ट 62 फीसदी बढ़ गया। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की बिक्री में मामूली तेजी आई और एक्सपोर्ट में गिरावट आई।
इस बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की कुल बिक्री अक्टूबर, 2022 में बढ़कर 4,49,391 यूनिट रही। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3.97 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 4,32,229 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 4,25,969 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,94,645 इकाई थी। इस प्रकार यह 7.94 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले साल अक्टूबर में 37,584 इकाइयों की तुलना में इस बार निर्यात 37.68 प्रतिशत घटकर 23,422 यूनिट रह गया।
बजाज की बिक्री घटी
बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 इकाई रह गई। बजाज ऑटो लिमिटेड (BAL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,39,615 गाड़ियां बेची थीं। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,42,917 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2021 में 2,18,565 यूनिट थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत घटकर 1,52,321 इकाई रहा। बीएएल ने कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,06,131 यूनिट रही।