रॉयल इनफील्ड की हंटर 350 को भारत में लॉन्च हुए 3 महीने हुए हैं. इस अवधि में हंटर की 60 हजार यूनिट बिक चुकी है. इसका मतलब यह है कि हर महीने हंटर की 20000 यूनिट बिक रही है.
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में रहने वाले अंकित जुनेजा का बेटा सुमित जुनेजा स्थान इस साल 12वीं पास कर कॉलेज में एडमिशन ले चुका था. अंकित जुनेजा के पास पुरानी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 थी. वह अपने बेटे के लिए एक नई बाइक लेना चाह रहे थे क्योंकि वह पुरानी और हैवी मैचो मेन बाइक क्लासिक 350 से अपने बेटे को कॉलेज भेजना नहीं चाहते थे. इसी बीच उन्हें पता चला कि रॉयल इनफील्ड ने युवाओं के लिहाज से फंकी लुक वाली हल्की हंटर 350 बाइक लॉन्च की है. इसके बाद अंकित और सुमित जुनेजा की बांछें खिल गई.
रॉयल इनफील्ड की ब्रांड वैल्यू और देखने में स्टाइलिश, चलाने में हल्की और ज्यादा पावरफुल हंटर 350 उन्हें अपने बेटे के लिए बिल्कुल उचित बाइक लगी. इसके बाद जुनेजा ने हंटर 350 की बुकिंग कराई और उसे खरीद कर अपने बेटे को कॉलेज जाने के लिए दे दिया. सुमित जुनेजा अब कृष्णानगर से धौला कुआं तक अपने कॉलेज जाने के लिए हंटर 350 चला रहे हैं. उन्होंने कहा, “पुरानी क्लासिक 350 की जगह हंटर 350 में बाइकिंग का सही आनंद आ रहा है.”
रॉयल एनफील्ड ने इस साल जुलाई में भारत में हंटर 350 (Hunter 350) को 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. साल 2022 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इस कैलेंडर वर्ष के सबसे बड़े दोपहिया वाहन लांच में से एक है. हंटर 350 की टेस्ट राइड और डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है.
बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
रॉयल इनफील्ड की हंटर 350 को भारत में लॉन्च हुए 3 महीने हुए हैं. इस अवधि में हंटर की 60 हजार यूनिट बिक चुकी है. इसका मतलब यह है कि हर महीने हंटर की 20000 यूनिट बिक रही है. अगर 1 महीने में 25 कामकाजी दिन और रोजाना कामकाज के 8 घंटे के हिसाब से बात करें तो हर घंटे हंटर 350 की 10 बाइक बेची जा रही है. रॉयल इनफील्ड की ब्रांड वैल्यू के साथ युवाओं के लिए किए गए बदलाव ने हंटर 350 को देश में पसंदीदा बाइक बना दिया है.
किस कलर में है हंटर?
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक रोडस्टर है. इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है. हंटर 350 मेट्रो वैरिएंट रिबेल ब्लैक, रिबेल रेड, रिबेल ब्लू, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे कलर शेड्स में उपलब्ध है.
हंटर का इंजन और पावर
हंटर 350 में 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल रहा है. यह इंजन बुलेट की क्लासिक 350 में भी मिलता है. हंटर 350 का इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले हंटर 350 का इंजन 36.2 kmpl का माइलेज देता है.
हंटर की कीमत
नई 2022 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वेरिएंट रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया है. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है और एक्स-शोरूम 1.69 लाख रुपये तक जाती है.
आम बुलेट से अलग है हंटर
हंटर 350 को कंपनी ने अपनी बाकी बाइक्स से अलग लुक दिया है. यह टूरिंग बाइक की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी दिखती है. Hunter 350 में गोल हेडलैम्प्स, इंडिकेटर्स और लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है जो इस बाइक को विंटेज लुक देती है. हंटर 350 में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक है जिसपर रॉयल एनफील्ड बैज देखने को मिलता है.