जिनके हौसले बुलंद होते हैं. उन्हें मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता. फिर उनकी राह में चाहे जितनी परेशानियां आएं. वो उन सभी का डटकर मुकाबला करते हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ के भेरुसरी गांव के एक किसान की तीन बेटियों ने वो कर दिखाया जो दूसरों के लिए मिसाल बन गया.
दरअसल, किसान सहदेव सहारण की तीन बेटियां ऋतु, अंशु और सुमन ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर अफसर बन गईं. तीनों बहनों ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की थी. अंशु को 31वीं, ऋतु को 96वीं और सुमन को 98 रैंक मिली थी.
बता दें कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं थी. इसलिए इन तीनों बहनों ने बिना कोचिंग के सिविल सर्विसेज की तैयार की. सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने कामयाबी हासिल की, जो उनकी मेहनत और लगन की वजह से मुमकिन हो पाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. तीनों बहनों ने गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राइमरी एजुकेशन ली. तीनों में दो बहनें पहले से सरकरी ऑफसर हैं. एक बहन राजस्थान में सहकारी विभाग में ऑफसर है, जबकि दूसरी बहन BDO के पद पर तैनात हैं. वहीं इन तीन बहनों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास करके अधिकारी बन चुकी हैं. उन्होंने UGC NET भी क्वालीफाई किया है. आज ये बेटियां दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं.