RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला हार गई। आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को आउट कर दिया, टीम के खिलाफ जश्न मना रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ। अंत में हैदराबाद ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
फ्री हिट पर समद ने मारा छक्का
अब संदीप शर्मा को एक बार फिर गेंद डालनी पड़ी। यह गेंद फ्री हिट थी और हैदराबाद को जीत हासिल करने के साथ ही टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 4 रन चाहिए थे। इस बार समद ने कोई गलती नहीं की। गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा और हैदराबाद को अप्रत्याशित जीत दिला दी। जो कुछ क्षण पहले जीत का जश्न मना रहे थे वो गम में डूब गए। वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने का दुख मना रही हैदराबाद की टीम खुशी से झूम उठी।
215 रनों का था लक्ष्य
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट 214 रन बनाये लेकिन सनराइजर्स ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को छह विकेट पर 217 रन बनाकर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिये थे तब मैन ऑफ द मैच ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव (50 रन पर एक विकेट) के खिलाफ हैट्रिक छक्का और चौका लगाकर मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ा। उन्होंने सात गेंद में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 55, राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 47, अनमोलप्रीत सिंह ने 25 गेंद में 33 और हेनरिच क्लासेन ने 12 गेंद में 26 रन का अहम योगदान दिया। युजवेंद्र चहल राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये।