एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की हाल ही ऑस्कर्स के टीम मेंबर्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म देखने के बाद सारा माहौल तालियों से गूंज उठा और सबने फिल्म की तारीफ की। RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर 2023 के लिए ‘म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में चुना गया है।
