एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की हाल ही ऑस्कर्स के टीम मेंबर्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म देखने के बाद सारा माहौल तालियों से गूंज उठा और सबने फिल्म की तारीफ की। RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर 2023 के लिए ‘म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में चुना गया है।
इस समय दुनियाभर में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का डंका बज रहा है। बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी राजामौली की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद एसएस राजमौली की यह तीसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजवाया है। ‘आरआरआर’ अब तक कई अमेरिकन अवॉर्ड जीत चुकी है। यही नहीं इसके गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर 2023 के लिए ‘म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में चुना गया है। इन तमाम अचीवमेंट्स के बीच RRR को हाल ही अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स की टीम को दिखाया गया। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
हाल ही अकेडमी अवॉर्ड्स के मेंबर्स के लिए RRR की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें जूनियर एनटीआर और SS Rajamouli मौजूद थे। दोनों का स्वागत पूरी टीम ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया। जैसे ही फिल्म खत्म हुई, वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और फिल्म की जमकर तारीफ की।
ऑस्कर टीम की मेंबर जेसिका ने यूं की तारीफ
ऑस्कर विनर जेसिका चैस्टेन, जोकि ऑस्कर टीम की मेंबर भी हैं, उन्होंने भी RRR की तारीफ की और कहा कि इस फिल्म को देखना एक पार्टी जैसा था। जेसिका चैस्टेन ने इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को ट्विटर पर भी शेयर किया।
राजामौली- एनटीआर आईब्रो से भी एक्टिंग कर सकते हैं
एसएस राजामौली ने जूनियर एनटीआर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कोमुराम भीमूडो मेरे द्वारा निर्देशित अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। यह मेरी सभी फिल्मों में मेरी ऑल टाइम फेवरेट है क्योंकि एनटीआर इतने बेहतरीन परफॉर्मर है। अगर आप उनकी केवल एक छोटी आईब्रो पर कैमरा रखेंगे तो वह उस आईब्रो से परफॉर्म कर सकते है। वह उतने बेहतरीन हैं।’
इंटरवल वाले सीन पर यह बोले जूनियर एनटीआर
इसके बाद जूनियर एनटीआर ने RRR के इंटरवल सीक्वेंस का जिक्र किया, जहां वह जानवरों के पिंजरे से बाहर कूदे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सबसे अच्छी बात वह शॉट है, जिसमें भीम जानवरों के साथ कूदता है। मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि शॉट कैसा होना चाहिए था, उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं इन सभी जानवरों के साथ कैसे कूदूंगा। उन्होंने मुझे कोई जानकारी नही दी कि वह कैसे शूट करने जा रहे है। और मुझे फिल्म रिलीज होने के बाद देखने को मिला। यह वाकई कमाल का था।’
अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए तैयार RRR
RRR की स्क्रीनिंग डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका थिएटर में रखी गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोग मौजूद थे। उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ की और जूनियर एनटीआर व एसएस राजामौली से बात की। यहां इंटरनैशनल प्रेस के अलावा अकेडमी अवॉर्ड्स के सदस्य भी मौजूद थे। अब एनटीआर जूनियर और राजामौली लॉस एंजेलिस में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। यहां उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ दो कैटिगरी- बेस्ट फिल्म और बेस्ट सॉन्ग में नॉमिनेटेड है। उम्मीद करते हैं कि ‘आरआरआर’ की टीम इस साल ट्रॉफी अपने घर लेकर आए।