Oscar 2023 की रेस बाहर होने के बाद RRR फेम निर्देशक एसएस राजामौली को मिला Hollywood की CAA का साथ! जानिए

हॉलीवुड की CAA ने एसएस राजामौली को किया साइन

हॉलीवुड की CAA ने एसएस राजामौली को किया साइन

मैग्नम ऑपस बाहुबली सीरीज के बाद से फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (Filmmaker SS Rajamouli) का नाम दुनियाभर में एक हाउसहोल्ड बन गया है जिसने बॉक्स ऑफिस पर पैन-इंडिया फिल्मों (Pan-India films) को जन्म दिया है. उनकी फिल्म ने देशभर के थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटाने के मामले में मानो साउथ की फिल्मों की किस्मत ही बदल दी है. बाहुबली के बाद इस साल फिल्म निर्माता की लोकप्रियता को RRR ने और भी ज्यादा बढ़ा दिया जो हॉलीवुड से भी आगे निकल गई. राम चरण और एनटीआर जूनियर स्टारर ने अपने परफोर्मेंस के दौरान दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की और अपने शानदार एक्शन सीन और विजुअल इफेक्ट्स के जरिए बड़े पैमाने पर सक्सेज को सेलिब्रेट किया है.

राजामौली को CAA ने किया साइन

आरआरआर के यूएस डिस्ट्रीब्यूटर वेरिएंस फिल्म्स ने एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से सभी श्रेणियों में फिल्म पर विचार करने का अनुरोध किया है. रिपोर्ट सामने आने के कुछ दिनों बाद पता चला है कि फिल्म मेकर को अमेरिकी टेलैंट एजेंसी (American talent agency) क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी (सीएए) (Creative Artists Agency) द्वारा साइन किया गया है. डेडलाइन के अनुसार, ‘ईगा’ निर्देशक को अब CAA ने साइन किया है, जिसे पश्चिम में फिल्म निर्माता की हाई डिमांड को देखते हुए एजेंसी के लिए एक प्रमुख तख्तापलट के रूप में देखा जा रहा है.

RRR को पश्मिच में मिली बड़ी सक्सेज

RRR के Netflix पर रिलीज होने के बाद एसएस राजामौली को न केवल देश से बल्कि पश्चिमी फिल्म निर्माताओं से भी प्रशंसा हासिल की है. फिल्म का नाम ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल हो गया लेकिन भारत की ओर से गुजराती फिल्म छेलो शो को कैटेगरी में भेज दिया गया. आरआरआर के भारत की ओर से ऑस्कर में खारिज किए जाने के बाद कई प्रशंसकों को झटका लगा है. वहीं दूसरी ओर US के डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म को अकादमी अवॉर्ड में नॉमिनेट करने के लिए एक कैंपेन प्लान किया है. साथ ही राजामौली को हॉलीवुड एजेंसी का सहारा भी मिल गया है.

भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है RRR

एसएस राजामौली की 24 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 132 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है, जो भारत की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आरआरआर में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. कथित तौर पर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर लगातार दस हफ्तों तक वैश्विक स्तर पर ट्रेंड करने वाली एकमात्र गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म है. आरआरआर दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम और ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनकी लड़ाई के बारे में है. बात अगर राजामौली की आने वाली फिल्म को लेकर करें तो वे इन दिनों महेश बाबू के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म को एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर कहा जा रहा है और इसमें पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में हैं.