RRR: प्रेम रक्षित ने ‘नाटू नाटू’ के लिए तैयार किए थे 97 डांस स्टेप, कभी परिवार के लिए करना चाहते थे सुसाइड

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। लेकिन इस गाने के लिए क्रेडिट कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को भी जाता है, जिन्होंने इसके लिए 97 डांस मूवमेंट्स तैयार किए थे। हालांकि वह कभी सुसाइड करना चाहते थे। जानिए कैसे तैयार हुआ ‘नाटू नाटू’:

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है। जैसे ही इस अवॉर्ड के लिए ‘नाटू नाटू’ गाने का नाम लिया गया, पूरा माहौल इस गाने से गूंज उठा। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरिमनी में मौजूद सभी सिलेब्रिटीज ने तालियां बजाईं। राजामौली, रामचरण और जूनियर एनटीआर खुशी से झूम उठे। लेकिन इस गाने की सफलता के लिए जितना क्रेडिट जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली को जाता है, उतना ही क्रेडिट इसके कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को भी जाता है।
Prem Rakshit ने ही ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के वो धमाकेदार डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ किए, जिन्हें देखकर हर किसी के होश उड़ गए। इस गाने को जिसने भी देखा वही इस पर झूमने और इसके हुकस्टेप को कॉपी करने के लिए मजबूर हो गया। Naatu Naatu ने जहां Golden Globes 2023 में तहलका मचा दिया, वहीं इसे ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। आइए आपको बताते हैं ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के साथ-साथ इसके कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित से जुड़ी मजेदार बातें:

यूक्रेनी राष्ट्रपति के महल में ‘नाटू नाटू’ की शूटिंग

‘नाटू नाटू’ गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी क्योंकि तब यहां इंडिया में लॉकडाउन की वजह से सख्ती थी। जिस समय यह गाना शूट किया गया, तब वहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था। जहां-तहां लाशें जल रही थीं। ‘आरआरआर’ की टीम वहां इस गाने के साथ-साथ कुछ अहम सीन्स की शूटिंग के लिए गई थी। ‘नाटू नाटू’ गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल में हुई थी। चूंकि वोलोडिमिर जेलेंस्की खुद एक एक्टर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने ‘आरआरआर’ की टीम को निराश नहीं किया और वहां शूटिंग की इजाजत दे दी। रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इस गाने के लिए एक महीने तक रिहर्सल की थी, जबकि गाने को शूट करने में दो हफ्ते लगे।

naatu naatu song

नाटू नाटू के शूट की तस्वीर, फोटो: YouTube

गाने के 80 वेरिएशन, Jr NTR-रामचरण ने दिए 18 रीटेक

‘नाटू नाटू’ गाने में जूनियर एनटीआर और रामचरण की फूट टैपिंग परफॉर्मेंस आज भी हर किसी को हैरान करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के हुकस्टेप के लिए 80 वेरिएशन तैयार किए गए थे। वहीं रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए 18 रीटेक दिए थे। बाद में जब एसएस राजामौली ने सारे रीटेक देखे तो उन्हें दूसरा वाला ज्यादा बेहतर लगा और उसे सिलेक्ट कर लिया। ‘नाटू नाटू’ तेलुगू गाना है, जिसका बाद में हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’ रिलीज किया गया। इस गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया, जबकि एमएम कीरावनी ने इसे कंपोज किया।

1 महीने तक 97 डांस मूवमेंट्स पर काम

रक्षित शेट्टी ने ‘सिनेजोश’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘नाटू नाटू’ पर उन्होंने एक महीने तक इस गाने के 97 डांस मूवमेंट्स पर काम किया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स सिंक हो रहे हैं या नहीं, यह देखने के लिए एसएस राजामौली हर फ्रेम को फ्रीज करके देखते थे। प्रेम रक्षित ने बताया था कि इस गाने एसएस राजामौली पहले बैकग्राउंड में सिर्फ 100 डांसर्स के साथ ही शूट करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया क्योंकि जूनियर एनटीआर और रामचरम बेस्ट डांसर्स हैं।

naatu naatu song pic3

नाटू नाटू सॉन्ग कोरियोग्राफ करते प्रेम रक्षित और साथ में एसएस राजामौली, फोटो: YouTube

देखिए ‘नाटू नाटू’ गाने का वीडियो:

सुसाइड करना चाहते थे प्रेम रक्षित, ऐसे बदला फैसला

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस ‘नाटू नाटू’ और जिस कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित की दुनियाभर में चर्चा हो रही है, वह कभी सुसाइड करना चाहते थे। प्रेम रक्षित ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार घोर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उन्होंने सोचा कि अगर वह खुदकुशी कर लेंगे तो उनका डांस यूनियन फेडरेशन उनके परिवार को 50 हजार रुपये दे देगा। इसलिए वह चेन्नै के मरीना बीच चले गए। लेकिन वह जिस साइकिल से वहां गए थे, वह भी उधारी की थी। यह सोचकर कि जिस शख्स से उन्होंने साइकिल ली है, वह उनके मां-बाप से जाकर मांगेगा, इसलिए वह साइकिल लौटाने घर वापस आ गए। तभी वहां पापा को फोन आया और उन्होंने प्रेम रक्षित को बताया कि उन्हें एक फिल्म में डांस एक्स्ट्रा के तौर पर काम करने का ऑफर मिला है। तब प्रेम रक्षित वापस लौट आए और 2002 में उन्होंने एक डांस कोरियोग्राफर के रूप में करियर शुरू किया।