RRR Re-Release: ‘आरआरआर’ दोबारा थिएटर में होगी रिलीज! ऑस्कर से पहले फैंस की खुशी दोगुनी करने की है प्लानिंग

RRR फिल्म पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन इसका जादू अभी भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने की उम्मीद बढ़ती जा रही है और इस बीच मेकर्स ने इस खुशी को दोगुना करने के लिए एक प्लानिंग भी कर ली है।

एसएस राजामौली की फिल्म RRR पिछले साल रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम भूमिका निभाई थी, जबकि अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन सहित कई स्टार्स भी नजर आए थे। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिट तो रही ही, लेकिन ये इस समय ऑस्कर जीतने की रेस में भी दौड़ रही है। इसके गाने ‘नाटू नाटू’ को फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिल गई है और फैंस को उम्मीद है कि इसे बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जरूर मिलेगा। खैर। ऑस्कर से पहले मेकर्स ने फैंस की खुशी बढ़ाने के लिए एक तरीका निकाला है। वो इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। आइये जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 95वां ऑस्कर रिजल्ट आने से पहले RRR के मेकर्स इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स इस मूवी को दोबारा रिलीज करने के लिए थिएटर्स की लिस्ट, लैंग्वेज वर्जन और टाइमिंग को शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं। बता दें कि ऑस्कर 2023 डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च को आयोजित होगा। RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड है। ‘नाटू नाटू’ गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है। इसे राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था। लोगों को ये गाना इतना पसंद आया था कि इसके डांस मूव्स आज भी पॉप्युलर हैं।
RRR की कहानी

‘आरआरआर’ फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया और फिल्म का सह-लेखन वी. विजयेंद्र प्रसाद ने किया है। इसमें दो महान क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी दिखाई गई है। फिल्म में राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम का किरदार निभाया है। इनके अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन सहित कई स्टार्स नजर आए। म्यूजिक डायरेक्टर की कमान एमएम कीरावनी ने संभाली थी। ये फिल्म 25 मार्च 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई थी।

एमएम कीरावनी को पद्मश्री से नवाजा गया

RRR फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी को हाल ही में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। ये अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें अपने पैरेंट्स और मेंटर्स का आभार व्यक्त किया था।