हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत सल्लेवाल में शराब के ठेके पर लूट हुई है. बन्दूक की नोक पर 1 लाख रुपये कैश लुटने का मामला मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लुटेरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के अनुसार, ठेके के सेल्समेल ने बताया कि बाइक सवार दो युवक हेलमेट पहनकर ठेके पर आए और उसकी कनपटी पर बंदूक तान दी. बदमाशों ने पहले कैश लूटा और और फिर शराब की कई बोतल भी लेकर फरार हो गए.
सेल्समैन का कहना है कि आरोपी लुटेरे भरतगढ़ की तरफ से आए थे और ठेके को लूटने के बाद नालागढ़ की तरफ रवाना हो गए. आरोपियों के पास काले रंग की बाइक थी और दोनों ने हेलमेट पहना था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी एएसपी बद्दी नरेंद्र और एसआईयू की टीम और पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. क्योंकि बद्दी का इलाका तीसरी आंख से निगरानी में हैं.