सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को पहले 60 यूनिट और अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री करने का ऐलान किया हैं। इसके बावजूद भी बिजली के बिल बनाने वाली मशीनें सरकार के आदेशों को नहीं मान रही हैं। मीटर रीडर भी परेशानी में हैं। जब प्रयोग में लाई गई यूनिट डालते हैं तो नियमानुसार अपग्रेड मशीन से कम से कम सरकार की पहली घोषणा के अनुसार 60 यूनिट से कम का बिल जीरो आना चाहिए मगर यहां तो बिल पूरा पूरा आ रहा है।
मंडी शहर के साथ लगते गांव बाड़ी की नर्वदा देवी ने इसे लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उसकी मीटर की रीडिंग इस बार केवल 58 यूनिट है मगर फिर भी बिल जीरो आने की बजाय 146 रूपए आ गया है। बिल में बकायदा पूरे रेट 240 रूपए लगाकर 182 सब्सिडी भी दी गई है और फिक्स चार्जिज 80 रूपए भी जोड़े गए हैं। नर्वदा ने इस बारे में 1100 नंबर पर भी शिकायत की है।
हालांकि कई जगह पर उपभोक्ताओं को सरकारी घोषणा के अनुसार जीरो बिल आने शुरू हो गए हैं। नर्वदा ने इस बारे में बिजली बोर्ड मंडी कार्यालय के अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।