हिमाचल में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के साथ कोरोना संक्रमण प्रदेश में न आ जाए इसके लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। नियमों को और सख्त किया जा रहा है। हिमाचल सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। अपनी तरफ से कोई भी ढील नहीं देना चाहती है। यही वजह है कि ,सरकार द्वारा जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है। जिला सोलन उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने भी हिमाचल के प्रवेश द्वार पर सख्ती बढ़ा दी है। हर आने जाने वाले पर्यटकों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। कोरोना संक्रमण न फैले इस लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मास्क न डालने वाले नागरिकों के चालान काटे जा रहे हैं।
उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों तक हिमाचल का कोई भी व्यक्ति बिना किसी आरटीपीसीआर टैस्ट के जिला सोलन में प्रवेश कर सकता है। लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर टैस्ट आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विशेषता जो श्रद्धालु बाहरी राज्यों से मंदिरों में माथा टेकने के लिए आ रहे है उनके लिए आरटीपीसीआर टैस्ट बेहद अनिवार्य है। साथ में उन्हें वैक्सीन के दो डोज़ भी लगे होने चाहिए। उन्होंने बताया कि यह नियम 13 अगस्त तक मान्य होंगे। उसके बाद प्रदेश में नए नियम लागू होंगे। जिसकी जानकारी जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी।
2021-08-11