टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है। जिम्बाब्वे जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम से हारने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ। पूर्व खिलाड़ी टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साध रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम गुरुवार (27 अक्तूबर) को पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार गई। उसकी टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी हार है। पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने चार विकेट से हराया था। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है। जिम्बाब्वे जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम से हारने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ। पूर्व खिलाड़ी लगातार टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साध रहे हैं।
अफरीदी ने जिम्बाब्वे की तारीफ की
अख्तर और आमिर के अलावा शाहिद अफरीदी ने इस हार पर दुख जताया। अफरीदी ने जिम्बाब्वे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- यह नतीजा खराब नहीं है। जिम्बाब्वे ने अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने यह दिखाया कि बल्लेबाजों की पिच पर छोटे स्कोर कैसे डिफेंड करते हैं।”
किसने कैसा प्रदर्शन किया?
जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए। उनके अलावा क्रैग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने तीन और मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 44 रन शान मसूद ने बनाए। मोहम्मद नवाज ने 22 और शादाब खान ने 17 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए।