Skip to content

मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, बिना परमिशन धरने पर बैठे दो लोग

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर के बाहर मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पैर उस समय फूल गए. जब संजौली के दो लोग बिना परमिशन मुख्यमंत्री आवास के बाहर आकर धरने पर बैठ गए.

शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुदेश कुमार की दुकान का रास्ता डंगा लगने की वजह से बंद हो गया है. इससे पहले भी वे शिमला उपायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ चुके हैं.

वहीं, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरेश कुमार और भीम आर्मी के चीफ रवि कुमार को हिरासत में ले लिया. इस दौरान सुदेश कुमार ने कहा कि प्रशासन जान-बूझकर उनकी बातों को अनसुना कर रहा है. बार-बार अपील करने के बावजूद उनकी दुकान का रास्ता खुलाया नहीं जा रहा.

इसकी वजह से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है. सुदेश कुमार ने कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए संघर्षरत रहेंगे. मामले में पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति किसी को भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इन्हें हिरासत में लिया गया है.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.