RuPay credit card : रुपे कार्ड दूसरे पेमेंट कार्ड जैसे- मास्टर कार्ड, वीजा और यूरो आदि की तरह ही है। रुपे कार्ड नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था। देश में पेमेंट सिस्टम के एकीकरण के उद्देश्य से इसे लॉन्च किया गया था। देश के प्रमुख बैंक रुपे कार्ड जारी करते हैं।
नई दिल्ली : रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit card) से यूपीआई (UPI) के जरिए दो हजार रुपये तक के लेनदेन पर अब कोई शुल्क नहीं लगेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक हालिया सर्कुलर में यह निर्देश दिया गया है। रुपे क्रेडिट कार्ड पिछले चार साल से काम कर रहा है और सभी प्रमुख बैंक इससे जुड़े हुए हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि इस श्रेणी के लिए जीरो मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर के लेनदेन पर लागू होगी। एमडीआर वह शुल्क होता है, जिसे किसी व्यापारी को ग्राहक से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान लेने पर बैंक को देना होता है। यह शुल्क लेनदेन की राशि के अनुपात में लगाया जाता है।
ग्राहक की सहमति जरूरी
मंगलवार को जारी आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया, ‘‘सभी प्रकार के लेनदेन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम बनाने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है।’’ आरबीआई ने कहा, ‘‘यह सर्कुलर जारी होने की तारीख से लागू होगा। सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और इस सर्कुलर के बारे में संबंधित हितधारकों को बताएं।’’ एनपीसीआई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी।
क्या है रुपे कार्ड
रुपे कार्ड दूसरे पेमेंट कार्ड जैसे- मास्टर कार्ड, वीजा और यूरो आदि की तरह ही है। रुपे कार्ड नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था। देश में पेमेंट सिस्टम के एकीकरण के उद्देश्य से इसे लॉन्च किया गया था। देश के प्रमुख बैंक रुपे कार्ड जारी करते हैं। रुपे कार्ड सभी भारतीय बैंकों, एटीएम, पीओएस और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर काम करता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें लेनदेन का चार्ज काफी कम होता है। साथ ही मेड इन इंडिया होने के चलते इसकी प्रोसेसिंग भी तेज है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने पहले कहा था, ‘‘क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का मूल उद्देश्य ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना है। वर्तमान में यूपीआई डेबिट कार्ड के माध्यम से बचत खातों या चालू खातों से जुड़ा हुआ है।’’