आज घरेलू करेंसी 1 डॉलर के मुकाबले 81.03 पर खुली और एक नया ऑल टाइम लो 81.13 बनाया.
नई दिल्ली. भारतीय करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट जारी है. आज शुक्रवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर को भी तोड़कर 81 को भी पार कर गया है. जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड में 6 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 2 महीने के हाई पर पहुंच गई. ऐसा अमेरिकी ट्रेज़री यील्ड्स में वृद्धि के बाद हुआ है.
आज घरेलू करेंसी 1 डॉलर के मुकाबले 81.03 पर खुली और एक नया ऑल टाइम लो 81.13 बनाया. मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार घरेलू करेंसी 9 बजकर 15 मिनट पर 81.15 प्रति डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रही थी. यह अपनी पिछली क्लोजिंग 80.87 के मुकाबले 0.33 प्रतिशत तक गिरी है.
8 सेशन्स में से 7 में गिरा रुपया
पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन्स में से यह 7वीं बार है, जब रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिली है. इसी समय के दौरान रुपया 2.51 फीसदी गिर चुका है. इस साल की बात करें तो रुपया 8.48 फीसदी टूट चुका है.
25 जुलाई को 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 7.383 फीसदी पर ट्रेड होती देखी गई थी, यह अपनी पिछली क्लोजिंग से 7 आधार अंक ऊपर है. यूएस 10 वर्षीय ट्रेज़री यील्ड में गुरुवार को 18 आधार अंकों का जबरदस्त उछाल आया और यह 3.7 फीसदी पहुंच गई. यह इस दशक का सबसे उच्चतम स्तर है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि निवेशकों को आर्थिक मंदी का बढ़ता जोखिम नजर आ रहा है.
एशियाई करेंसीज़ में मिला-जुला रुझान देखा गया है. चीन ऑफशोर 0.3%, चीन रेनमिनबी 0.27%, और ताइवान डॉलर 0.1% गिर गया. फिलीपींस पेसो 0.3%, दक्षिण कोरियाई ने 0.27% और जापानी येन 0.2% की बढ़त हासिल की