भारतीय मुद्रा अब धीरे धीरे मजबूत हो रही है. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी आज रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 7 पैसे बढ़कर 82.74 पर पहुंचा गया है. घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी का दौर चल रहा है. आज शेयर बाजार मजबूत के साथ खुले हैं.
वहीं, वैश्विक बाजार में लगातार मिल रहे अच्छे संकेतों से घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर गुलजार रहा है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त पर कारोबार की शुरूआत की है. पिछले 5 कारोबारी सत्र से शेयर बाजार उछाल पर शुरू हो रहा है और उछला पर बंद हुआ है.
ओपनिंग सेशन के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं. सुबह 9.25 पर बीएसई का सेंसेक्स 343.51 अंक या 0.57 फीसदी उछाल के साथ 61,090.10 पर खुला,जबकि एनएसई का निफ्टी 97.90 अंक या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 18110.10 के स्तर पर खुला है.