रूस और यूक्रेन के बीच पांच महीने से जंग जारी है. यूक्रेन तबाह हो रहा है. दूसरी ओर शांति की बात भी धीरे-धीरे चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, दोनों देश जंग के 104 दिन बाद एक बार फिर बुधवार को तुर्किये में बातचीत के लिए बैठेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच ब्लैक सी से गेंहू ट्रांसपोर्टेशन को लेकर समझौता हो सकता है. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की पहल पर दोनों देश के बीच बैठक होने जा रही है. इससे पहले, 30 मार्च को सीजफायर और युद्ध कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस-यूक्रेन के बीच बैठक हुई थी.
दूसरी ओर, यूक्रेन ने मंगलवार को कहा कि उसने रूसी फौजों के कब्जे वाले खेरसान के नोवा काखोव्का पर अमेरिका से मिले लंबी दूरी के रॉकेट से हमला किया, जिसमें 52 रूसी सैनिक मारे गए. यूक्रेन ने दावा किया, अमेरिका से मिले मोबाइल तोपखाने हिमारस का इस्तेमाल कर यहां स्थित एक रूसी गोला-बारूद डिपो को भी नष्ट कर दिया गया.
इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के बड़े अपडेट…