आज फिर तुर्की में मीटिंग करेंगे रूस और यू्क्रेन, खेरसान में 52 रूसी सैनिकों की मौत

रूस और यूक्रेन के बीच पांच महीने से जंग जारी है. यूक्रेन तबाह हो रहा है. दूसरी ओर शांति की बात भी धीरे-धीरे चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, दोनों देश जंग के 104 दिन बाद एक बार फिर बुधवार को तुर्किये में बातचीत के लिए बैठेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच ब्लैक सी से गेंहू ट्रांसपोर्टेशन को लेकर समझौता हो सकता है. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की पहल पर दोनों देश के बीच बैठक होने जा रही है. इससे पहले, 30 मार्च को सीजफायर और युद्ध कॉरिडोर बनाने को लेकर रूस-यूक्रेन के बीच बैठक हुई थी.

दूसरी ओर, यूक्रेन ने मंगलवार को कहा कि उसने रूसी फौजों के कब्जे वाले खेरसान के नोवा काखोव्का पर अमेरिका से मिले लंबी दूरी के रॉकेट से हमला किया, जिसमें 52 रूसी सैनिक मारे गए. यूक्रेन ने दावा किया, अमेरिका से मिले मोबाइल तोपखाने हिमारस का इस्तेमाल कर यहां स्थित एक रूसी गोला-बारूद डिपो को भी नष्ट कर दिया गया.

यूक्रेन ने खेरसोन प्रांत में रूस के गोला-बारूद डिपो को उड़ा दिया है. (AP)

इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के बड़े अपडेट…

खेरसान में एक रूसी अधिकारी ने कहा, हमला नागरिक इलाके पर किया गया और इसमें सात आम लोगों की मौत हुई, जबकि 60 घायल हैं. 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के बाद ही रूस ने इस इलाके को कब्जे में ले लिया था.
इधर, यूनाइटेड नेशन (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि रूसी हमले में मारे गए बच्चों की जांच की जाएगी. UN ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है रूसी हमले से यूक्रेन में जून तक 313 बच्चे मारे जा चुके हैं.
जंग के बीच अमेरिका के खिलाफ रूस मजबूत गोलबंदी करने में जुट गया है. अगले हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तेहरान दौरे पर जाएंगे. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान दोनों देश के राष्ट्राध्यक्ष समसायिक और रक्षा नीति के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
यूक्रेन ने खेरसोन प्रांत में रूस के गोला-बारूद डिपो को उड़ा दिया है. यूक्रेन आर्मी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि HIMRAS रॉकेट से यह हमला किया गया है. हमले के बाद आग का एक बड़ा गुब्बारा देखा गया.
यूक्रेन में युद्ध के बीच कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मंगलवार को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसके संकेत दिए थे. माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक कुछ नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. यूक्रेन में विदेश मंत्री का पत्ता भी कट सकता है.
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की सहायक महासचिव और उप-आपातकालीन राहत समन्वयक जॉयस मसूया ने अपनी टिप्पणी में स्वीकार किया कि भारत से गेहूं की खेप यमन के लिए आपूर्ति की लाइफ लाइन दे रही है. उन्होंने यह टिप्पणी परिषद की बैठक में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता के बयान के जवाब में की.
भारत ने एक बार फिर यूक्रेन के हालात पर गहरी चिंता जताई और यूक्रेनी लोगों की पीड़ा कम करने की कोशिशों का समर्थन करते हुए शत्रुता खत्म करने की अपील की. भारत ने खासतौर पर कीव-मॉस्को बातचीत को प्रोत्साहित किया.
इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस का यूक्रेन में चल रहे युद्ध के लिए ईरान से हथियार ले जाने में सक्षम ड्रोन सहित सैकड़ों की संख्या में मानव रहित विमान (यूएवी) हासिल करने का इरादा है. अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने कहा, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान ने रूस को मानवरहित प्रणालियां मुहैया कराई हैं या नहीं, लेकिन हमें सूचना है कि ईरान रूसी बलों को इस माह ड्रोन परिचालन में प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है.