रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) द्वारा सैन्य अभियान की मंजूरी देने के बाद रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाकों की आवाज सुनी गई है।
बताया जा रहा है कि बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइलों से हमला हुआ है। जिसकी सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल हो रही है। इन वीडियोज को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां के हालात काफी गंभीर हैं।
बता दें कि यूक्रेन-रूस अब जंग के बेहद करीब पहुंच गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता है। व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है, जिसका लक्ष्य यूक्रेन का गैरफौजीकरण है। पुतिन की तरफ से यूक्रेन की सेना को हथियार डालकर अपने घर जाने को कहा गया है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे। सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं। आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा।