रूस और यूक्रेन की बीच जंग अब पांचवें महीने में पहुंच गई है. रूस के सैनिक यूक्रेन के शहरों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन की मदद के लिए कई देश और संगठन आगे आ रहे हैं. यूरोपीय परिषद ने यूक्रेन की मदद के लिए 9 बिलियन यूरो यानी 578 अरब 10 करोड़ 20 लाख रुपये को मंजूरी दी है. यूरोपीय परिषद ने शिखर सम्मेलन में इसकी घोषणा की.
शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के Su-25 एयरक्राफ्ट को मार गिराया. यूक्रेन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में बताया कि 24 जून को माइकोलाइव स्थित 79 वें एयर असॉल्ट ब्रिगेड के वायु रक्षा डिवीजन के एक सैनिक ने रूसी एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इससे पहले 22 जून को यूक्रेनी सैनिकों ने रूस की एक मिसाइल और दो ड्रोन मार गिराए थे.
इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के बड़े अपडेट्स…