Russia Turkey Relations: अमेरिकी F-16 की जगह रूस से Su-35 लड़ाकू विमान नहीं खरीदेगा तुर्की, पुतिन को बड़ा झटका

तुर्की ने अपने सदाबहार दोस्त रूस को बड़ा झटका दिया है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान खरीदने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। पहले बताया गया था कि अमेरिका से एफ-16 न मिलने पर तुर्की रूस से एसयू-35 को खरीद सकता है। अब तुर्की की नजर यूरोफाइटर टाइफून पर है।

Putin Erdgon Jet deal
तुर्की ने रूस से लड़ाकू विमान खरीदने की अटकलों को खारिज किया

अंकारा: तुर्की ने अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमानों की डील रद्द होने पर दूसरे विकल्प की तलाश तेज कर दी है। तुर्की की मीडिया ने बताया है कि अगर एफ-16 का प्लान फेल हुआ तो यूरोप से यूरोफाइटर टाइफून को खरीदने पर विचार किया जा सकता है। यूरोफाइटर टाइफून को यूके, जर्मनी, इटली और स्पेन ने एक साथ मिलकर विकसित किया है। इस लड़ाकू विमान को एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो एकसाथ मिलकर बनाती हैं। इससे पहले तुर्की के डिफेंस इंडस्ट्री एजेंसी के प्रमुख इस्माइल डेमिर ने कहा था कि उनका देश F-16 सौदे की विफलता की स्थिति में रूस के एसयू-35 को विकल्प के तौर पर देख रहा है। रूसी लड़ाकू विमान को ना कहना व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन पुतिन को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हैं। हाल में ही उन्होंने एससीओ शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी।

ब्रिटिश एयरबेस दौरे पर टाइफून का किया निरीक्षण
तुर्की के समाचार पत्र येनी अकिट के अनुसार, तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने अपने समकक्ष बेन वालेस से मिलने के लिए ब्रिटेन की अपनी आधिकारिक यात्रा के रूप में गुरुवार को रॉयल एयर फोर्स कॉनिंग्सबी स्टेशन का दौरा किया। एयरबेस पर, तुर्की के मंत्री को यूरोफाइटर टाइफून लड़ाकू विमान को देखने का मौका मिला। रिपोर्ट में बताया गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने हाल में ही कहा था कि यूरोफाइटर टाइफून एफ -16 का विकल्प बन सकता है। ऐसे में तुर्की के रक्षा मंत्री के हाल के दौरे ने इस बयान की पुष्टि की है।

अमेरिका ने एस-400 खरीदने पर तुर्की पर लगाए थे प्रतिबंध
2019 में रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीने के कारण अमेरिका ने तुर्की पर कई पाबंदियां लगा दी थी। अमेरिका ने तुर्की को F-35 लड़ाकू विमान प्रोग्राम से हटा दिया था। इतना ही नहीं, वाशिंगटन ने तुर्की के साथ F-35 खरीद पर संयुक्त ज्ञापन को भी रद्द कर दिया था, जिसमें तुर्की ने यूनाइटेड किंगडम, इटली, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, कनाडा और नॉर्वे के साथ हस्ताक्षर किए थे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयर एर्दोगन ने बाद में कहा कि अमेरिका ने अंकारा को दूसरे लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन चौथी पीढ़ी के एफ-16 को लेकर अमेरिकी कांग्रेस में सहमति बनना बाकी है।

कितना ताकतवर है यूरोफाइटर टाइफून
यूरोफाइटर टाइफून मल्टीनेशन ट्विन इंजन, कैनार्ड डेल्टा विंग, मल्टीरोल फाइटर जेट है। टाइफून को मुख्य तौर पर एयर सुपीरियॉरिटी एयरक्राफ्ट के तौर पर विकसित किया गया था। इसे एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो के एक संघ द्वारा निर्मित किया गया है। यूरोफाइटर टाइफून की टॉप स्पीड 2495 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 2003 में पहली बार सर्विस में शामिल किया गया था। यूरोफाइटर टाइफून 16 मीटर लंबा और 11 मीटर चौड़ा है। इसकी पहली फ्लाइट 27 मार्ट 1994 को हुई थी। इसमें दो तरह के इंजान टर्बोफैन और यूरोजेट ईजे200 का इस्तेमाल किया जाता है।