Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रक्षा विशेषज्ञों की ओर से चेतावनी दी गई है कि यूक्रेनी महिलाओं और बच्चों की यौन दासता और उन्हें नौकर बनाने के लिए तस्करी की जा रही है। मानव तस्करी के जरिए इन्हें UAE भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को पोलैंड के शरणार्थी शिविरों में टार्गेट किया जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को डर है कि पिछले पांच महीने में करीब दो लाख बच्चे लापता हुए। वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एंड सिक्योरिटी और न्यूयॉर्क सेंटर फॉर फॉरेन पॉलिसी अफेयर्स की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि खोई हुए महिला और बच्चों को UAE में तस्करी के लिए भेज दिया गया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि कई रूसी अमीरों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के लिए खाड़ी देशों में शरण मांगी है और उन्हें रूसी भाषा जानने वाले कर्मचारियों की जरूरत है। हालांकि UAE में मानव तस्करी का मुद्दा नया नहीं है। लेकिन शरणार्थियों के पलायन से ये और भी बढ़ा है। रिपोर्ट के एक लेखक फ्लोरियन शमित्ज़ ने विकसित देशों से इस मामले में आंख न मूंदने का आग्रह किया है।
आधुनिक दासता के बारे में बताती है रिपोर्ट
डेली मेल की खबर के मुताबिक इस रिपोर्ट का उद्देश्य आधुनिक दासता और प्रवासी श्रमिकों के दुरुपयोग पर प्रकाश डालना है। इसमें संयुक्त अरब अमीरात और मानव तस्वरी के अत्यधिक कुशल केंद्र के रूप में पूर्वी यूरोपीय देशों की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया है। युद्ध की शुरुआत से ही महिलाओं और बच्चों को टार्गेट बना दिया गया। इस रिपोर्ट में दुबई जैसी जगहों पर अमीरों की लग्जरी लाइफस्टाइल को प्रोपेगेंडा बताते हुए निंदा की गई है।