Russia Ukraine War: यूक्रेन को ‘कबाड़’ हॉक एयर डिफेंस सिस्टम देगा अमेरिका, अडवांस रूसी मिसाइलों को रोक पाएगा?

अमेरिकी प्रशासन यूक्रेन को हॉक एयर डिफेंस सिस्टम देने जा रहा है। अमेरिका का दावा है कि यह सिस्टम यूक्रेन को रूसी हवाई हमलों से बचाएगा। हॉक एयर डिफेंस सिस्टम वर्तमान में अमेरिकी शस्त्रागार में धूल फांक रहे हैं। ऐसे में इस सिस्टम की उपयोगिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

वॉशिंगटन: रूसी ड्रोन और क्रूज मिसाइल हमलों से यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिका हॉक एयर डिफेंस सिस्टम देने पर विचार कर रहा है। हॉक एयर डिफेंस को 1960 में अमेरिकी सेना में शामिल किया गया था। वर्तमान में हॉक सिस्टम दशकों से अमेरिकी शस्त्रागार में धूल फांक रहे हैं। HAWK इंटरसेप्टर मिसाइल स्टिंगर मिसाइल सिस्टम का अपग्रेड है। स्टिंगर छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल पहले से ही यूक्रेनी सेना कर रही है। पुराने हॉक सिस्टम को यूक्रेन को देने पर भी सवाल उठ रहे हैं। रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर हमला करने के लिए अडवांस मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि हॉक सिस्टम रूसी मिसाइलों को ट्रैक कर पाए।
रूस ने यूक्रेन में मचाई हुई है तबाही
रूस ने पिछले दो हफ्तों में यूक्रेन पर जबरदस्त हवाई हमले किए हैं। इन हमलों के कारण यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहर लगभग तबाह हो गए हैं। यूक्रेन के 50 फीसदी पावर स्टेशन बर्बाद होने से लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा है। ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेंलेस्की नाटो देशों से एयर डिफेंस सिस्टम देने की गुहार लगा रहे हैं। चंद दिनों पहले नाटो सम्मेलन में भी यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देने पर चर्चा हुई थी।

MIM-23 Hawk System

प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी का इस्तेमाल करेगा अमेरिका
बाइडेन प्रशासन हॉक मिसाइल सिस्टम को ट्रांसफर करने के लिए प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी (पीडीए) का इस्तेमाल करने जा रहा है। यह डिफेंस सिस्टम वियतनाम युद्ध के दौरान बनाया गया था, लेकिन इसे कई बार अपग्रेड किया गया है। प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी अमेरिका को आपात स्थिति के जवाब में कांग्रेस की मंजूरी के बिना अपने शस्त्रागार से हथियारों और सर्विसेज को जल्दी से दूसरे देशों को देने की अनुमति प्रदान करता है। अमेरिका ने यह नहीं बताया है कि वह यूक्रेन को कितनी संख्या में हॉक एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइलों को देने की योजना बना रहा है। व्हाइट हाउस ने यूक्रेन को हॉक सिस्टम देने संबंधी सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

रेथियॉन टेक्नोलॉजीज ने बनाया है हॉक सिस्टम
हॉक सिस्टम को अमेरिकी डिफेंस कंपनी रेथियॉन टेक्नोलॉजीज ने बनाया है। इस सिस्टम को रिप्लेस करने के लिए पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाया गया। अमेरिका ने पेट्रियट सिस्टम को यूक्रेन को देने से इनकार किया है। यह अमेरिका का दूसरा सबसे ताकतवर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। अमेरिका के पास टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) नाम का मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से वादा किया है कि वॉशिंगटन इस महीने की शुरुआत में रूस के विनाशकारी मिसाइल हमलों से बचाव के लिए एक अडवांस एयर डिफेंस सिस्टम देगा।

Hawk System 1

लंबे समय से अमेरिकी हथियार गोदाम में धूल फांक रहा है हॉक
नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि स्पेन चार हॉक लांचर यूक्रेन भेजने की प्लानिंग कर रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका शुरू में यूक्रेन को हॉक सिस्टम के लिए इंटरसेप्टर मिसाइल भेजेगा क्योंकि यह स्पष्ट नहीं था कि कितने हॉक लॉन्चर वर्तमान में काम के हालात में बचे हुए हैं। हॉक मिसाइल लॉन्चर लंबे समय से अमेरिकी शस्त्रागार में पड़े हुए हैं। अमेरिका ने पहले ही बताया था कि वह यूक्रेन को लगभग 700 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने जा रहा है। फरवरी में रूस के हमले के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को लगभग 17.6 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता भेजी है।