यूक्रेन की राजधानी में निर्णायक हमले के लिए शुक्रवार को रूसी सेना कीव में घुस गई। जंग के 16वें दिन रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी को तीनों तरफ से घेरने के बाद यह निर्णासक कदम उठाया। उधर, पश्चिमी यूक्रेन में स्थित शहर इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एयरपोर्ट के समीप विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है। निप्रो के रिहायशी इलाकों में शुक्रवार को रूसी सेना के तीन हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यूक्रेन के उत्तर-पश्चिमी शहर लुत्स्क की एयरफील्ड के पास भी चार विस्फोट होने की जानकारी मिली है। यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान में देश के दूसरे छोर पर स्थित लुत्स्क और निप्रो शहर भी अब इस संघर्ष की चपेट में आ गया है। लुत्स्क के मेयर ने लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित किसी भी जानकारी को साझा न करने की अपील की है।
बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन शहरों में इससे पहले गोलीबारी नहीं हुई थी। यहां विस्फोट होने के कुछ घंटे पहले हवाई हमले के सायरन बजने लगे थे। लुत्स्क शहर के मेयर ने शहर के एयारफील्ड के पास विस्फोट होने की पुष्टि की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि सभी अपने शेल्टर में चले जाएं। इसी के साथ उन्होंने स्थानीय निवासियों से हमले से संबंधित किसी भी तस्वीर या वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा न करने की भी अपील की है।