सेना ने रूस की एक महिला स्नाइपर को युद्धग्रस्त डोनबास क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस रूसी स्नाइपर ने यूक्रेन के 40 लोगों की गोली मारकर हत्या की थी। यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध के दौरान घायल होने के बाद रूसी सेना ने इस महिला स्नाइपर को उसके हाल पर छोड़ दिया था। इस रूसी महिला स्नाइपर का नाम इरीना स्टारिकोवा बताया जा रहा है, जिसका कॉल साइन बगिरा है। इरीना स्टारिकोवा 2014 से रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्र डोनेट्स्क के लड़ाकों के साथ यूक्रेनी सरकार के खिलाफ छापामार युद्ध में शामिल थी। गिरफ्तारी के बाद उसने यूक्रेनी सेना को बताया कि रूसी सेना ने उसे लड़ाई में घायल होने के बाद मरने के लिए छोड़ दिया था।
इरीना स्टारिकोवा की गिरफ्तारी की सूचना यूक्रेनियन आम्र्ड फोर्सेज ने फेसबुक पर दी है। इसमें बताया गया है कि इरीना ने अब तक 40 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों को अपनी स्नाइपर रायफल से निशाना बनाया है। इरीना के गिरफ्तारी की पुष्टि किंग्स कालेज लंदन में युद्ध अध्ययन विभाग के एक शोधकर्ता जियोर्गी रेविशविली ने भी की थी। व्लाद इवानोव नाम के एक सैनिक ने कहा कि जब स्टारिकोवा को पकड़ा गया तो वह बुरी तरह से घायल थी। उसे तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई गई। यूक्रेनी सैनिक ने बताया कि इरीना ने उससे कहा था कि वे यह जानकर चले गए कि मैं घायल हूं और कुछ ही देर में मर जाऊंगी। इरीना स्टारिकोवा 11वें स्पेशलाइज्ड स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन का
स्नाइपर थी।
यूक्रेनी अलगाववादियों की ओर से जंग लड़ रही थी
उन्होंने ट्वीट किया कि यूक्रेनी बलों ने ओआरडीएलओ की ओर से लड़ रहे कुख्यात स्नाइपर को पकड़ लिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस महिला स्नाइपर का कॉल साइन बगिरा है, जो यूक्रेन के अलगाववादियों की तरफ से जंग लड़ रही थी। रेविशविली का दावा है कि इरीना स्टारिकोवा आम नागरिकों सहित 40 यूक्रेनियन की हत्या के लिए जिम्मेदार है। रिपोट्र्स के मुताबिक, स्टारिकोवा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं।