मोस्कवा युद्धपोत डूबने के बाद यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमलों की झड़ी
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीएव पर उसने कई मिसाइल हमले किए हैं. रूस ने चेतावनी दी है कि ऐसे हमले और तेज़ होंगे. रूस का कहना है कि ये यूक्रेन के ‘आतंकवादी हमलों’ और नुक़सान पहुँचाने की कार्रवाई के बदले में किया जा रहा है. रूस के मुताबिक़ उसके क्रूज़ मिसाइलों ने रात में कीएव स्थिक एक फ़ैक्टरी को निशाना बनाया, जहाँ पर एयर डिफ़ेंस सिस्टम्स और एंटी शिप मिसाइलें बनाई जाती हैं.
टेलिग्राम पर जारी अपने बयान में रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि मिसाइल हमले में फ़ैक्टरी तबाह हो गई है. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया था कि वे सीमा पार रूस के कई शहरों को निशाना बनाने के लिए हेलिकॉप्टर्स भेज रहा है. बीबीसी रूस के इस दावे की पुष्टि नहीं कर पा रही है.
एक दिन पहले ही यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रूस के युद्धपोत मोस्कवा पर मिसाइलों से हमला किया है. हालाँकि रूस ने इससे इनकार किया. रूस का कहना था कि मोस्कवा में आग लगी थी और इसी वजह से गोला-बारूद में विस्फोट हुआ था. लेकिन यूक्रेन ने दावा किया कि मिसाइल हमलों के कारण ही मोस्कवा में आ लगी थी. यूक्रेन ने ये भी कहा था कि मोस्कवा डूबने वाला है. और आख़िरकार मोस्कवा डूब गया.