ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस के सैलानियों ने शिमला, कांगड़ा और कुल्लू के लिए एडवांस बुकिंग करवाई थी। जिन्हें अब या तो होल्ड करवाया जा रहा है या कैंसल।
मई और जून के लिए ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस के सैलानियों ने शिमला, कांगड़ा और कुल्लू के लिए एडवांस बुकिंग करवाई थी। विदेशी पर्यटकों से जुड़े पर्यटन कारोबारियों को अप्रैल से विदेशी सैलानियों की आमद शुरू होने की उम्मीद थी, जो अब निराशा में बदल गई है। पिछले महीने तक विदेशी पर्यटकों की ओर से बड़ी संख्या में इंक्वायरी आ रही थी।
आगरा के ताजमहल, राजस्थान के जयपुर और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाद विदेशी सैलानी शिमला और लाहौल स्पीति घूमने के लिए सबसे अधिक पूछताछ कर रहे थे। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि मई और जून के लिए विदेशी सैलानियों ने आगरा, अमृतसर, शिमला और लाहौल स्पीति की एडवांस बुकिंग करवाई थी, जिन्हें अब या तो होल्ड करवाया जा रहा है या कैंसल।
लाखों विदेशी सैलानी आते हैं हिमाचल
हर साल लाखों विदेशी सैलानी हिमाचल का रुख करते हैं। सबसे अधिक संख्या में शिमला पहुंचते हैं, इसके बाद कांगड़ा और कुल्लू में विदेशी सैलानियों की आमद होती है। साल 2019 में 1,32,608 सैलानी शिमला, 1,15,990 कांगड़ा और 1,02,948 सैलानी कुल्लू पहुंचे थे।
साल विदेशी सैलानी
2014 3,89,699
2015 4,06,108
2016 4,52,770
2017 4,70,992
2018 3,56,568
2019 3,82,876
वीकेंड पर शिमला में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी
पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के बाद वीकेंड पर भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया है। शहर के होटलों में करीब 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। दोपहर के समय सर्कुलर रोड पर स्थित बहुमंजिला पार्किंग के सभी फ्लोर पैक हो गए। लिफ्ट के बाहर सैलानियों की लंबी कतारें लग गई। शिमला के अलावा कुफरी और नारकंडा में भी सैलानियों की खूब रौनक रही।
पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने के बाद दोपहर दो बजे के बाद सर्कुलर रोड पर लिफ्ट से ओल्ड बस स्टैंड और दूसरी ओर होटल हॉली डे होम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी करीब 80 फीसदी तक पहुंच गई। पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में सैलानी वीकेंड पर शिमला पहुंचे।