Ruturaj Gaikwad: 4 शतक, 1 दोहरा शतक, 5 मैच में 660 रन, टीम इंडिया में राज करेंगे रुतु गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad: गायकवाड ने 131 गेंद की पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े। पारी के 42 वें ओवर में उनके रन आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में एक दोहरे शतक सहित 660 रन बनाए और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

ruturaj gaikwad

अहमदाबाद: सौराष्ट्र की टीम भले ही विजय हजारे ट्रॉफी 2022 जीत चुकी हो, लेकिन चर्चा तो फाइनल में हारने वाली महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की ही है। प्रचंड फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने फाइनल में 131 गेंद में 108 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी थी। बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम में रुतुराज जैसे तकनीकी दक्ष और जरूरत के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर की जरूरत है।


टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 660 रन

महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में क्रमश: उत्तर प्रदेश और असम के खिलाफ शतक ठोका था। गायकवाड़ टीम के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सके थे, लेकिन फिर भी उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैच में ही 660 रन बना दिए। इसमें एक ओवर में सात छक्के लगाने का लिस्ट ए रिकॉर्ड भी शामिल है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में तो 220 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में 4 शतक, 1 दोहरा शतक के साथ गायकवाड़ भारतीय सीनियर टीम का दरवाजा ठकठका रहे हैं।
रुतुराज ने रचे कई कीर्तिमान
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘मैं केवल अपने खेल का आनंद लेने का प्रयास कर रहा हूं। मैं वर्तमान में जीता हूं और अच्छे शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान देता हूं।’

  • 12 शतक टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज बने
  • 3 लगातार शतक टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में लगाने वाले बैटर बने
  • 8 शतक टूर्नामेंट की पिछली 10 पारियों में लगाने की उपलब्धि हासिल की

ऐसा जीता सौराष्ट्र
प्लेयर ऑफ द मैच शेल्डन जैक्सन की 133* रन की पारी के दम पर सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सौराष्ट्र की इस जीत में जैक्सन के अलावा ऑलराउंडर चिराग जानी ने भी गेंद और बल्ले से यादगार योगदान दिया। उन्होंने 49वें ओवर में हैट्रिक लेने के बाद 30* रन की पारी खेली। उन्होंने जैक्सन के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को चैंपियन बनाया।