Rajasthan Politics: अशोक चांदना और सचिन पायलट दोनों गुर्जर समाज से हैं। पहले दोनों एक साथ थे लेकिन पिछले दो साल से अशोक चांदना अशोक गहलोत गुट में शामिल हैं। पायलट और उनके समर्थकों की ओर से लगातार अशोक गहलोत का विरोध किए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा कि एक गुट अब अशोक चांदना को आगे बढ़ाना चाहता है। जानिए वजह?
गहलोत ने बयान ने फिर बढ़ा दिया सियासी बवाल, केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ पायलट को घेर लियाजयपुर: राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं। इससे ठीक पहले सत्ताधारी कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। गहलोत और पायलट (Ashok Gehlot Sachin Pilot) समर्थकों के बीच बयानबाजी का दौर थमता नहीं दिख रहा। दोनों ही सीनियर नेताओं के समर्थक पिछले कुछ महीनों से अपने नेता को सर्वोपरि बताते हुए बयान दे रहे हैं। इसी बीच 12 सितम्बर को अजमेर के पुष्कर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत गुट के मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) एक सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी तभी चौंकाने वाला मामला हुआ, जिस पर सियासी पारा चढ़ गया।