सचिन पायलट की ताबड़तोड़ जनसभाओं से कही बढ़ ना जाए अशोक गहलोत खेमे की बैचेनी

Sachin Pilot News : सचिन पायलट सोमवार से राजस्थान के कई जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पायलट बड़ी संख्या में लोगों से मुलाकात करेंगे। पायलट का यह दौरा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पायलट के इस दौरे से गहलोत खेमे की बैचेनी बढ़ी हुई है।

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट सोमवार 16 जनवरी से पांच दिन के दौरे पर निकलेंगे। लगातार पांच दिन तक एक के बाद एक किसान सम्मेलन का आयोजन करेंगे। साथ ही दिनभर अलग अलग जगह स्थानीय नेताओं मुलाकात और कार्यकर्ताओं से मीटिंग का टाइम तय किया गया है। पायलट की इन सभाओं में भारी भीड़ जुटाने की तैयारियां कर ली गई है। पायलट के शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस में बैचेनी छा गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 16 और 17 जनवरी को अपने चार साल के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए जयपुर में बैठक करेंगे। दूसरी ओर गहलोत के धुर विरोधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट विभिन्न जिलों में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश करते नजर आएंगे।

गहलोत खेमे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंता में

सचिन पायलट के पांच जिलों में दौरों के चलते कांग्रेस में हलचल बढ़ गई। खासतौर पर गहलोत गुट के नेताओं की चिंता बढ़ गई है। भले ही पार्टी में सचिन पायलट केवल एक विधायक की भूमिका में हैं। सरकार और संगठन का कोई भी पद उनके पास नहीं है लेकिन पायलट का प्रभाव प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर है। इसी बीच पायलट खुद जनता के बीच जाकर उनसे वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं।

ऐसे में जनाधार को लेकर विरोधी खेमे की चिंता बढ़ना स्वभाविक है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पायलट कई दिनों तक राहुल गांधी के साथ चलें। विभिन्न राज्यों में राहुल गांधी के साथ पैदल चले और उनके काफी बातचीत की। राहुल गांधी से बातचीत के बाद ही राहुल गांधी किसान सम्मेलन के लिए निकले हैं। ऐसे में यह तो तय है कि पायलट की सभाओं को कांग्रेस आलाकमान की अनुमति प्राप्त है।

सचिन पायलट के कार्यक्रम का शैड्यूल, यहां पढ़ें

सोमवार 16 जनवरी दोपहर 12 बजे सचिन पायलट नागौर जिले के परबतसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में किसान सम्मेलन में पहुंचेंगे। वहां विधायक रामनिवास गावड़िया और मुकेश भाकर सहित कई नेताओं ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस सम्मेलन में अच्छी खासी भीड़ एकत्रित होगी। किसान सम्मेलनल के बाद शाम पांच बजे पायलट खींवसर जाएंगे । वहां श्री वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम 6 बजे वे नागौर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में मुलाकात करेंगे। अगले दिन 17 जनवरी को सुबह 8 बजे बीकानेर के सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद दोपहर 12 बजे हनुमानगढ जिले के पीलीबंगा स्थित पुरानी धानमंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे वे हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 18 जनवरी को झुंझुनूं जिले के गुढा में, 19 जनवरी को पाली जिले के सादड़ी में और 20 जनवरी को जयपुर के महाराजा कॉलेज में पालयट की सभाएं होंगी। (रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)