Sachin Tendulkar vs Brett Lee: सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कई यादगार जंग हुए। अब संन्यास के बाद भी दोनों खिलाड़ियों के बीच वह जंग देखने को मिली। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ली की आउट स्विंग गेंद पर सचिन ने बैकफुट से चौका जड़ दिया।
रायपुर: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1989 से 2013 तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। इस दौरान कई गेंदबाजों से उनकी टक्कर हुई। इसी में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली का भी है। ब्रेट ली की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने 1999 से 2012 के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। सचिन और ली के बीच कई जोरदार मुकाबले देखने को मिले। अब दोनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।
आउट स्विंग पर जड़ा चौका
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच वर्ल्ड सीरीज का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इंडिया की पारी में ली पहला ओवर लेकर आए। उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद आउट स्विंगर फेंकी। सचिन ने इसे बैकफुट से कवर की तरफ पंच किया। गेंद कवर और मिड ऑफ के बीच से चार रनों के लिए चली गई। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सचिन के सबसे ज्यादा बार किया आउट
ब्रेट ली सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। सचिन और ब्रेट ली ने 42 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। सचिन ने इन मैचों में 2329 रन बनाए और 14 बार ली की गेंद पर आउट हुए। सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में ली के बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधवन और ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्ग्रा का नंबर आता है। दोनों ने 13-13 बार सचिन का शिकार किया है।