साधुपुल के समीप कोट गेहा में एक कार नियंत्रित हो कर खाई में गिर गई जिसके चलते चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई | यह दुर्घटना इतनी भयावक थी कि कार में सवार कोई भी युवक ज़िंदा न बच सका | कार इतनी खाई में गिरी कि कार के परखच्चे उड़ गए | जैसे ही इस घटना की खबर गाँववासियों को लगी उन्होंने इस की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पाया कि कार में सवार युवक अपनी जान से हाथ धो बैठे है | बताया जा रहा है कि यह कार में सवार दोस्त का जन्मदिन मनाने घर से निकले थे | लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह दिन सभी का अंतिम दिन साबित होगा | मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम अमन नेगी , विप्लव ठाकुर ,साहिल कंवर ,तेजेन्द्र सिंह नेगी है |
2020-09-18