सहारनपुरः वीडियो में दिखी पुलिस की बर्बरता, पीड़ितों के परिजनों ने सुनाया दर्द

मुसलमानों की पिटाई के वीडियो का स्क्रीनशॉट
एक वीडियो जिसमें भारतीय पुलिस मुसलमानों के एक समूह को पीटती हुई दिख रही है. इसको सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के विधायक के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद लाखों लोगों ने देखा. विधायक ने वीडियो पोस्ट करते हुए इसे ‘रिटर्न गिफ़्ट’ बताया है.

इस वीडियो में दिख रहे पुलिसवालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वीडियो में पिटते हुए दिख रहे लोगों के परिवार वालों का कहना है कि उनके प्रियजन बेग़ुनाह हैं और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए.

प्रयागराज हिंसा के अभियुक्त के घर पर चला बुलडोज़र

“ये मेरा भाई है जिसे इतनी बेरहमी से माराजा रहा है. वो बहुत चीख रहा है.” अपने छोटे भाई सैफ़ की पिटाई का ये ख़ौफनाक़ वीडियो देखते हुए ज़ेबा की आंखों से आंसू बहने लगते हैं, मोबाइल थामते हुए उनके हाथ कांप रहे थे.पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ज़ेबा के घर में पड़ोसी और रिश्तेदारों की भीड़ है. वो उन्हें ढांढस बंधाने आए हैं. ज़ेबा कहती हैं, “मैं इस वीडियो को देख भी नहीं पा रही हूं. उसे कितनी बुरी तरह से मारा जा रहा है.”