NTA AISSEE 2023: कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए एंट्रेंस एग्जाम देशभर के 180 शहरों में 8 जनवरी को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
Sainik School Admission: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (NTA AISSEE 2023) प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन (AISSEE Registration) करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है। यह एंट्रेंस एग्जाम उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो देश के विभिन्न सैनिक स्कूलों के कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन (Sainik School Admission 2023) लेना चाहते हैं। एंट्रेंस एग्जाम देशभर के 180 शहरों में 8 जनवरी को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।
Sainik School Admission 2023 ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट केए होम पेज पर AISSEE 2023 एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक प्रदर्शित होगा।
स्टेप 3– अब एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4– लिंक पर क्लिक करने के बाद एक अलग पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 5– अगर पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 6– फॉर्म पूरा भरने के बाद फीस का भुगतान कर सबमिट कर दें।
स्टेप 7- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर रख लें और आगे के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।
इस लिंक से भरें एप्लीकेशन फॉर्म..
एप्लीकेशन फीस
जो भी जनरल, ओबीसी और एक्स-सर्विस मैन कैटेगरी के उम्मीदवार हैं उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म के रूप में 650 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस के रूप में देना होगा।
उम्र सीमा
कक्षा 6 एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले छात्रों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा 9 एडमिशन के लिए छात्रों की उम्र 13 वर्ष से 15 वर्ष होनी चाहिए।