बिग बॉस 16 अपने खास पड़ाव में पहुंच चुका है। शो रोमांचक भी हो गया है तो इमोशनल भी कर दे रहा है। अब्दु रोजिक के जाने के बाद जिस तरह घर से साजिद खान की विदाई हुई यकीनन दर्शकों के लिए तकलीफदेह रही। मगर अब सवाल ये है कि आखिर शिव ठाकरे मंडली का क्या होगा। जानिए अब आगे का प्लान क्या होगा।
