Sajid Khan: गौतम को साजिद ने मिडल फिंगर दिखाई, मां-बाप को गालियां दीं, प्रॉपर्टी तोड़ी, अब सजा देंगे बिग बॉस?

‘बिग बॉस 16’ में साजिद खान ने गौतम विज के साथ कुछ ऐसा कर दिया जो अब उन पर भारी पड़ सकता है। साजिद ने एक हफ्ते का राशन छिन जाने से गौतम पर गुस्सा निकाला। गौतम और उनके मां-पापा को गंदी गालियां दीं, धमकी दी और घर की प्रॉपर्टी भी तोड़ डाली। यूजर्स साजिद खान को बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे हैं।

Sajid Khan Bigg Boss 16
साजिद खान, गौतम विज

साजिद खान ने जिस दिन से ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री की थी, लोग उसी दिन से खुश नहीं थे। ‘मी टू’ के आरोपी साजिद खान पर उन एक्ट्रेसेस और महिलाओं का भी गुस्सा फूट रहा था, जिन्होंने डायरेक्टर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। यही नहीं वह और अन्य लोग साजिद खान को ‘बिग बॉस 16’ से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। साजिद खान को लेकर मचे बवाल की आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी जो अब ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट एपिसोड के बाद और धधक गई है। साजिद खान ने 30 अक्टूबर को आए ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में गौतम विज के साथ जो किया, उसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स Sajid Khan को न सिर्फ खूब खरी खोटी सुना रहे हैं, बल्कि साजिद के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अब साजिद खान ने आखिरकार अपना असली चेहरा दिखा दिया है। वह कितने गंदे हैं, यह सबके सामने आ चुका है। लोग साजिद पर किस तरह गुस्सा निकाल रहे हैं, यह बताने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर Gautam Vig और साजिद खान के बीच क्या हुआ।
इस बात से शुरू हुआ झगड़ा, ‘धधकती चली गई आग’

दरअसल जब गौतम विज ने इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों का एक हफ्ते का राशन कुर्बान करने का फैसला किया तो सभी घरवाले उन पर दाना-पानी लेकर चढ़ गए। घरवाले टेंशन में थे कि वह एक हफ्ते राशन के बिना कैसे रहेंगे। हालांकि बाद में गौतम विज को अपने फैसले पर पछतावा हुआ था और उन्होंने उसे बदलने की कोशिश भी की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गौतम ने अपने फैसले को सही ठहराने के लिए तमाम तरह के एक्सक्यूज दिए। मसलन, कोविड के दौरान बहुत से लोगों के पास खाने को कुछ भी नहीं था, पर वो मरे तो नहीं। इसी तरह की तमाम बातें गौतम विज ने बोलीं। लेकिन घरवाले गौतम विज पर भड़के हुए थे।


साजिद खान की गंदी गालियां, गौतम को धमकी और प्रॉपर्टी तोड़ना

हद तो तब हो गई जब एक हफ्ते का राशन कट होने जाने के कारण साजिद खान ने गौतम विज को गालियां देना शुरू कर दिया। सिर्फ गौतम ही नहीं बल्कि साजिद खान ने उनके मां-पापा को भी गालियां दीं। गालियां भी ऐसी कि बिग बॉस को आवाज तक म्यूट करनी पड़ गई। शिव ठाकरे और एमसी स्टेन साजिद खान को समझाने की लाख कोशिश करते रहे, पर साजिद नहीं माने। वहीं गौतम विज, साजिद से इज्जत से बात करते रहे। लेकिन साजिद ने कहा कि वह उन्हें गालियां देंगे और देते रहेंगे। फिर चाहे उन्हें बिग बॉस से बाहर कर दिया जाए। उन्हें फर्क नहीं पड़ता। साजिद ने गौतम विज को ‘कुत्ते का बच्चा’ तक कहा और उन्हें मिडल फिंगर तक दिखाई। साजिद खान का ऐसा रूप देख यूजर्स उन पर भड़के हुए हैं और खूब सुना रहे हैं।


यूजर्स बोले- थैंक यू गौतम, इस जंगली जानवर को एक्सपोज किया

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘साजिद खान, गौतम विज के पैरेंट्स को लगातार गालियां दे रहे थे। साजिद खान के मुंह पर थप्पड़ पड़ना चाहिए। साजिद खान ने गौतम विज को जिस तरह गालियां दीं, शर्मनाक है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘साजिद, गौतम को फुल मां-बहन की गालियां दे रहा था। खा-खाकर गोलगप्पा हो गया है मोटा, फिर भी सबसे ज्यादा इसी को चाहिए। बहुत ही घटिया आदमी है ये। गौतम को थैंक यू, जो उन्होंने इस जंगली जानवर को एक्सपोज कर दिया।’ कुछ यूजर्स ने साजिद खान को तुरंत ही ‘बिग बॉस 16’ से बाहर निकाले जाने की डिमांड की।


खराब बर्ताव पर कई कंटेस्टेंट्स निकाले गए थे बाहर

‘बिग बॉस 14’ में जब रुबीना दिलैक ने एक एपिसोड में मिडल फिंगर दिखाई थी तो मेकर्स के साथ-साथ होस्ट सलमान खान ने उनकी तगड़ी क्लास लगाई थी। इससे पहले भी किसी भी सीजन में जब-जब कंटेस्टेंट्स ने इस तरह की हरकत की या हाथापाई की तो बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लिस्ट में कमाल आर खान से लेकर स्वामी ओम, मधुरिमा तुली, जुबैर खान और प्रियंका जग्गा तक का नाम शामिल है।

जल्द ही ‘बिग बॉस 16’ से बाहर आएंगे साजिद खान!
अब देखना यह होगा कि साजिद खान के इस रवैये पर उन्हें घर से निकाला जाएगा या फिर फटकार लगाकर छोड़ दिया जाएगा। हो सकता है कि साजिद को इसी घटनाक्रम के बहाने ‘बिग बॉस 16’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि शर्लिन चोपड़ा ने 19 अक्टूबर को साजिद खान के खिलाफ यौन शोषण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इस सिलसिले में शर्लिन ने हाल ही पुलिस के सामने बयान भी दर्ज करवाया। शर्लिन के वकील ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि साजिद खान को जल्द ही समन भेजा जाएगा और उनका भी बयान दर्ज किया जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले हफ्ते में साजिद खान को ‘बिग बॉस 16’ से बाहर कर दिया जाए।