Maharajganj Muslim woman Sakina became Priya: महाराजगंज में मुस्लिम समुदाय की महिला सकीना ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ दिया और हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के पंकज से शादी कर दी. ऑपरेशन तलाश के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ. पिछले साल ससुराल से गायब हुई सकीना अब प्रिया बन चुकी है. शौहर की ज्यादतियों से तंग आकर जिंदगी के सफर में नई राह पर बढ़ने के लिए उसने यह फैसला लिया था और अब वह अपनी इस नई जिंदगी में खुश है.
पुलिस के ऑपरेशन तलाश में खुले इस राज से ससुरालवालों का न सिर्फ बदसूरत चेहरा सामने आया है बल्कि यह एक बार और साबित हुआ कि मोहब्बत की कायल जिंदगी के सामने धर्म और मजहब की दीवारें भी टिक नहीं पातीं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि प्रिया बनी सकीना अपने पूर्व ससुराल से 33 किलोमीटर दूर अपने दूसरे पति पंकज के साथ राजी खुशी रह रही है.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पहला पति बहुत प्रताड़ित करता था. पति की क्रूरता से तंग आकर उसने ससुराल छोड़ने का मन बनाया. फिर हिंदू युवक पंकज से शादी कर ली. उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम भी सकीना से प्रिया कर लिया. उसका कहना है कि अब कोई झगड़ा नहीं होता और बड़े ही आराम से जिंदगी कट रही है.
दरअसल, महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार ने गुमशुदा लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन तलाश की शुरुआत की. एसपी ने सबसे पहले एक टीम गठित की जिसमे दो उपनिरीक्षक, दो कॉन्स्टेबल और एक महिला आरक्षी को शामिल किया. इसमें उपनिरीक्षक मनीष पटेल, विवेक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राणा प्रताप, अजय पाल, महिला आरक्षी संज्ञा तिवारी और कॉन्स्टेबल विनय को जोड़ा गया. यह टीम सबसे पहले गुमशुदा लोगों का आधार कार्ड लेती थी, फिर साइबर सेल के जरिये उन आधार कार्डों पर कितने नंबर चालू हैं, ये पता किया जाता था. नम्बर पता होने के बाद यह टीम उस नंबर का सीडीआर निकालती थी. पता सम्बंधित लोकेशन पर जाकर गुमशुदा के बारे में जांच करते थे. इसी कड़ी में प्रिया बन चुकी सकीना का पता चला.