10 की जगह 12 महीने मांगी सैलरी ,पगार बढ़ाने के लिए मिड-डे मील वर्कर्ज की रैली,

चंबा। मिड-डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू इकाई चंबा ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए जिला मुख्यालय में रैली निकाली। यह रैली टैक्सी स्टैंड से आरंभ होकर पूरे बाजार का चक्कर लगाते हुए वापस उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।

रैली के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस मौके पर जिला सचिव प्रवीण ने कहा कि प्रदेश में मिड-डे मील वर्करों को 2600 रुपए मिलते हैं, वह भी समय पर नहीं मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें वर्ष में केवल 10 माह का वेतन ही दिया जाता है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि मिड-डे मील वर्कर का न्यूनतम वेतन 9000 रुपए किया जाए और 10 की बजाय 12 माह का वेतन दिया जाए। मिड डे मील वर्कर की नौकरी से संबंधित 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए।