Sale of duplicate cosmetics was going on in three shops of Solan, three FIRs registered on shops

सोलन की तीन दुकानों में डुप्लीकेट कोस्मेटिक बेचने का चल रहा था धंधा तीन, दुकानों पर मामला दर्ज

महिलाऐं सुंदर दिखने के लिए महंगी से महंगी क्रीमें लगाती है और अगर यह क्रीमें किसी बड़ी नामी ग्रामी कम्पनी की हो तब तो इनके दाम आसमान को छूते है |  यह महंगी कम्पनी की क्रीमें नकली भी हो सकती है यह आप यकीन नहीं करेंगे ,  लेकिन आज सोलन में ऐसी ही एक बड़ी  मल्टीनेशनल कम्पनी लैक्मी  के उत्पाद  तीन दुकानों पर मिले है जो नकली पाए गए है | आप को जानकर  हैरानी होगी कि लैक्मी  कम्पनी द्वारा ही यह रेड करवाई गई जिसमे कम्पनी के अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद थी | पुलिस और कम्पनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दुकानों पर रेड की और भारी मात्रा में नकली उत्पाद भी बरामद किए | फिलहाल कम्पनी ने सभी नकली माल पुलिस के साथ मिल कर जब्त कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | 
        लैक्मी   कम्पनी की  लीगल अटॉर्नी नैन तारा ने बताया कि उन्हें पता चला था कि सोलन में कुछ दुकानदार लैक्मे कम्पनी का नकली माल बेच रहे है | जिस पर उनकी टीम ने सोलन का सर्वे किया और कुछ दुकानों में उन्होंने नकली सामान देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिस के साथ मिल कर आज तीन दुकानों पर रेड की जहाँ से उन्होंने भारी मात्रा में कम्पनी का नकली माल बरामद किया है | जिसमे कई महंगी क्रीमें भी शामिल है | उन्होंने कहा कि अब कार्रवाई के तहत पायरेसी एक्ट के तहत कार्रवाही अमल में लाई जाएगी |