राजगढ़ के हाब्बन में स्थित शराब के ठेके से एक सेल्समैन फरार हो गया है। इस संबंध में माटल निवासी हेमराज वर्मा की ओर से राजगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शिकायत में हेमराज ने कहा है कि राजेश एंड कंपनी सोलन के राजगढ़ यूनिट में प्रबंधक है। राजगढ़ यूनिट के अंतर्गत आने वाले ठेका शराब एल-14 हाब्बन में बोनी ठाकुर निवासी बिड तहसील धर्मपुर जिला मंडी पिछले करीब एक वर्ष से बतौर सेल्समैन तैनात था। गत 23 जून को हाब्बन निवास राम स्वरूप ने उसे फोन पर बताया कि आज ठेका क्यों बंद है।
जब उसने बोनी ठाकुर को उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो उसके फोन पर कॉल डायवर्ट थी। उसके बाद वह अपने स्टाफ सदस्यों के साथ हाब्बन पहुंचा तो ठेके में ताला लगा पाया गया। जिस पर उन्होंने ग्राम पंचायत के उपप्रधान व अन्य कई व्यक्तियों के समक्ष ठेका शराब में लगे ताले को तोड़ कर ठेके के अंदर रखे स्टॉक को चैक किया तो विभिन्न ब्रांडों की शराब ठेके से गायब थी और गायब पाई गई शराब की कीमत कुल 2 लाख 56 हजार 270 रुपए पाई गई है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।