जयपुर/अजमेर. नूपुर शर्मा को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का एक और वीडियो सामने आया है. बुधवार को जब मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया जा रहा था तो आरोपी ने दोनों हाथों से थम्स अप साइन दिखाया. पुलिस कस्टडी में भी आरोपी हंस भी रहा था. इससे पहले सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिस कथित रूप से उससे कह रही थी कि नशे की बात कर जिससे बच जाएगा. वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए. गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने सफाई दी थी कि बीजेपी का यह दावा और वीडियो सच नहीं है लेकिन देर रात को राजस्थान पुलिस ने दरगाह थाने के डीएसपी संदीप सारस्वत को हटा दिया. संदीप सारस्वत को पुलिस हेडक्वार्टर भेज दिया गया है.
दरअसल, सलमान चिश्ती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद रिमांड के लिए पुलिस थाने ले जाते समय का एक वीडियो सामने आया है. सलमान चिश्ती को अजमेर में गिरफ्तार करने के बाद जब कोर्ट में पेश किया गया था तब पुलिस जीप में वहThumb Up का साइन दिखा रहा था और हंस रहा था. इससे पहले सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें पुलिस सलमान से कह रही थी कि नशे की बात करे जिससे वह बच जाएगा.
पुलिस की समझाइश का वीडियो भी हुआ था वायरल
नूपुर शर्मा का सिर काट कर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान करने वाला खादिम सलमान चिश्ती पुलिस की हिरासत में है. पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी. लेकिन इस बीच सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी पर अजमेर पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी ने एक दिन पहले ही आरोप लगाया था कि सलमान चिश्ती को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तब पुलिस ने सलमान चिश्ती से कहा कि वह यह बोले की वह नशे में है जिससे बच जाएगा. यह वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें दावा किया जा रहा था कि पुलिस उससे नशे में होने का कहने के लिए बोल रही है.
उसके बाद गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने सफाई दी थी कि बीजेपी का यह दावा और वीडियो सच नहीं है. लेकिन देर रात राजस्थान पुलिस ने दरगाह थाने के डीएसपी संदीप को हटा दिया. दरअसल सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी का जिम्मा दरगाह थाने पर ही था. गिरफ्तारी के वीडियो में पुलिस पहले सलमान से पूछ रही है कि क्या वो नशे में था. सलमान कहता है नहीं. फिर पुलिस कहती है कि अगर बोलेगा नशे में है तो बच जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ के बातचीत की डिटेल जारी करने पर बवाल हुआ. हालांकि वीडियो में आवाज साफ नहीं होने का कहकर सरकार इस दावे को झुठला रही है.
विजिलेंस की टीम करेगी जांच
दरगाह डीएसपी वायरल वीडियो मामला में पीएचक्यू ने विजिलेंस को जांच सौंपी है. आरोपी सलमान चिश्ती को पकड़ने गई टीम के भी बयान दर्ज होंगे. स्पेशल टीम के जवान भी कार्रवाई में शामिल थे. गौरतलब है कि राजस्थान के अजमेर दरगाह से जुड़े सलमान चिश्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह नूपुर शर्मा का सिर काटने वाले को अपना घर इनाम में देने की बात कह रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद से हंगामा मचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. (इनपुट- अभिजीत दवे)