अर्चना गौतम ने बिग बॉस पर अपने कपड़े चोरी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अर्चना ने कैमरे के सामने खड़े होकर धमकी दी की वह अब शो में बवाल मचाएंगी, जिसे देख सलमान खान आगबबूला हो गए।
सलमान खान, अर्चना गौतम
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, आज शुक्रवार के वार में सलमान खान पूरे हफ्ते का लेखा-जोखा लेकर आएंगे और सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे। हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान अर्चना गौतम की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। अर्चना गौतम ने शो के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया था, जिस पर सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, अर्चना गौतम ने कहा कि जब वह बिग बॉस के घर में आई थीं, तो उनके पास चार बैग्स थे, लेकिन उनका सामान घर के अंदर नहीं भेजा गया। अर्चना ने कहा, ‘मेरे पास चार बैग थे जो मेरी वैनिटी से गायब हो गए हैं। किसने मेरा बैग चुराया है। अब देखना मैं क्या करती हूं, कोई मुझे नहीं रोक सकता।’ इसके बाद अर्चना ने कैमरे के सामने खड़े होकर धमकी दी की वह अब शो में बवाल मचाएंगी।
अर्चका बिग बॉस पर सामान चोरी करने का आरोप सुन सलमान खान आग बबूला हो गए और उन्होंने अर्चना की क्लास लगा दी। सलमान खान ने कहा, ‘अर्चना पता नहीं आप किन लोगों के साथ उठती-बैठती हैं लेकिन हम ऐसे लोग नहीं हैं जो किसी का सामान चोरी करें। इस दौरान सलमान काफी गुस्से में नजर आए और फटकार सुनकर अर्चना के मुंह का रंग उतर गया।
अर्चना गौतम ही नहीं सलमान खान ने शालीन भनोट की भी क्लास लगाई। शालीन जब से शो में आए वह चिकन की रट लगाए हुए हैं। सलमान ने कहा, ‘शालीन आपका चिकन चिकन इतना हो गया है कि टास्क से पहले, सोने से पहले, बिग बॉस ये सब क्यों नहीं भेज रहे हो। मैं तो कह रहा हूं कि ये सब भोजना ही नहीं चाहिए। आपका फोकस ट्रॉफी पर होना चाहिए न ही चिकन पर और हंसिए मत। ये बहुत ही इरिटेटिंग है।’